• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
धर्म/आस्था

संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

Posted on: Sun, 28, Mar 2021 6:17 PM (IST)
संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

हर्रैया, बस्तीः कपतानगंज क्षेत्र के थन्हवारपुर गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ शानिवार को हुआ। कथावाचक आचार्य चंद्रदेव मिश्र ने होलिका दहन के अवसर पर हिरण्यकश्यप एवं भक्त प्रहलाद प्रसंग श्रोताओं को सुनाया। कहा कि जब सारी कोशिशों के बाद भी हिरण्यकश्यप प्रहलाद को विष्णु की भक्ति करने से रोका और उसे बदल नहीं पाये तो उन्होंने उसे मार देने की सोची।

फिर उन्होंने एक दिन प्रहलाद को मारने के लिए अपनी बहन होलिका की मदद ली। होलिका को भगवान शंकर से वरदान मिला हुआ था। उसे वरदान में एक ऐसी चादर मिली थी जिसे ओढ़ने पर अग्नि उसे जला नहीं सकती थी लेकिन भगवान ने आकर प्रह्लाद की जान बचाई। उन्होंने कहा की प्रभु में आस्था रखने वाले किसी भी जीव की सहायता करने के लिए भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेकर आते हैं एवं सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। इस मार्मिक प्रसंग को सुनकर उपस्थित श्रोता मंत्र मुक्त व भाव विभोर होकर झूम उठे। इस मौके पर पूर्व प्रधान जयप्रकाश मिश्र, विजयनाथ मिश्र, सिद्धनाथ मिश्र, प्रकाश मिश्र, किसाने गुप्ता, अखिलेश मिश्र, शानू उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।