• Subscribe Us

logo
27 सितम्बर 2023
27 सितम्बर 2023

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
धर्म/आस्था

आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय से जानिये राशिफल 15 Sep. 2023

Posted on: Thu, 14, Sep 2023 11:08 PM (IST)
आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय से जानिये राशिफल 15 Sep. 2023

1.मेषः संचार माध्यम से कोई आनंद दायक सूचना मिलेगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा।आपके पराक्रम से लोग अचंभित रहेगें जो आपके लिये आनंद के क्षण होंगे।आपके लिये हरपल मदद तैयार होगी नौकर चाकरों का सहयोग अच्छा रहेगा। 2.वृषः सकारात्मकता बनाये रखिये आय के स्रोत में वृद्धि होगी। आपकी किसी आर्थिक, मानसिक, भौतिक मनोकामना की पूर्ती संभव है, अपने प्रयास में कोई कमी न आने दें कोई उपलब्धि आपके खाते में जुड़ सकती है।

3.मिथुन

पिता से किसी प्रकार की मदद मिल सकती है आर्थिक, भौतिक ,मानसिक किसी भी प्रकार की मदद। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी किसी कार्य के लिये सम्मानित हो सकते है। सम्मानकारक समय है यश और कीर्ति का झंडा फहरायेगें।

4.कर्क

धर्म कर्म में रूचि जागृत होगी किसी पाठ को करने से शांति मिलेगी ।ससुराल के लोगों से मुलाकात हो सकती है वो आ सकते है या आप जा सकते है ।अकस्मात किसी तरह से धन लाभ होगा कितना होगा इस पर विचार न करें।

5.सिंह

आकस्मात धन की प्राप्ती हो सकती है हो सकता है आय का साधन उपयुक्त न लगे।वाहन चलाते समय सावधानी रखिये थोडी सी असावधानी से दुर्घटना हो सकती है ।लंबी दूरी की यात्राओ की योजना बना सकते है देशाटन के प्रबल योग।

6.कन्या

अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे किसी से भेंट भी हो सकती है ।शांति से काम लीजिये भावनाओं में बहना कष्टकारक हो सकता है ।आपसी सामन्जस्य बढाने के लिये जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते है।

7.तुला

ननिहाल के लोगों से भेट हो सकती है जिससे संबंधो में प्रगाढ़ता आयेगी। ऋण लेने की योजना फलीभूत होगी योजना के सभी पत्रक ध्यान से पढिये। पुराने रोग के उभरने की संभावना है सावधानी हटी दुर्घटना घटी।

8.वृश्चिक

बुद्धि कौशल दिखाने का अवसर प्राप्त हो सकता है यह सफलता देने वाला होगा। आपकी उपयोगिता बढेगी जिससे आपके अनुयायीयों की संख्या में वृद्धि होगी।भ्रमण एवं मनोरंजन में समय व्यतीत होगा जो मानसिक शांति देने वाला होगा।

9.धनु

घर में कोई सदस्य बढ़ सकता है रिश्तेदार या दोस्त कोई भी हो सकता है। माता की आवश्यकताओ की पूर्ती हो जाने से माता की चिंता कम होगी। चिंता न करें भूमि भवन से संबंधित समस्या हल होगी।

10.मकर

अपनी स्थिति देखते हुए खर्च कीजिये अत्यधिक खर्च आपको विचलित कर सकता है।किसी विद्वान से भेंट संभव जिससे मोक्ष से संबंधित ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है। किसी के साथ घूमने फिरने की योजना बनेगी व्यवस्थापक आप हो सकते है।

11.कुंभ

मन पसंद भोजन की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना होगी। परिवार के लोगों से मेल मिलाप के अवसर प्राप्त होंगे जिससे आपसी सामंजस्य बढेगा। आप सत्य का साथ देंगे तो बिगड़ी बन सकती है हमेशा सत्य का ही साथ देना चाहिये।

12.मीन

मान सम्मान में वद्धि के अवसर की प्राप्ति होगी जो आपके लिये संतोष कारक होगी। सम्मान बढेगा मनपसंद उपहार की प्राप्ति संभव है। किसी बुजुर्ग से विशेष ज्ञान प्राप्ति का अवसर मिलेगा जो आपके लिये लाभकारी सिद्ध होगा। आपका दिन मंगलमय हो, ज्योतिष सेवा केंद्र लखनऊ आचार्य कौशलेंद्र पांडेय जी, मो. 9455715061, 8896344970


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन Gorakpur: टेलीकंसल्टेशन करने वाले चिकित्सकों को मिला सम्मान, ली गयी स्वच्छता की शपथ Lucknow: बरेली में कमरे में सो रहे भाई बहन पर एसिड अटैक हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल GUJRAT - Bharuch: गणपति प्रतिमाओं का नर्मदा नदी में ही विर्सजन करने पर अड़े गणपति आयोजक, प्रशासन से हो सकता है टकराव वेरहाउस में चोरो ने पार किया 67.39 लाख रुपए कीमत का पेलेडियम ड्राय पावडर