• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
धर्म/आस्था

श्रीकृष्ण और रुक्मिणी की मनमोहक झांकी देख आनंदित हुये श्रोता

Posted on: Wed, 29, Mar 2023 4:08 PM (IST)
श्रीकृष्ण और रुक्मिणी की मनमोहक झांकी देख आनंदित हुये श्रोता

हर्रैया, बस्ती। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 13 मंगल पाण्डेय नगर भदासी में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के सतवें दिन बृदांवनधाम से पधारी कथा वाचिका प्रतिभा मिश्रा ने श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग सुनाया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण और रुक्मिणी की मनमोहक झांकी निकाली गयी। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मांगलिक गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक थिरकते रहे।

कथा वाचिका ने कहा कि कंस का वध कर भगवान श्रीकृष्ण ने पृथ्वी को अत्याचारियो से मुक्त कराया। इसके बाद उन्होंने जरासंध से 17 बार युद्ध किया। भगवान ने कालेवन का संहार किया। इसके बाद भगवान ने माता रुक्मिणी के साथ विवाह किया। विवाह के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा बारात के साथ मनमोहक झांकी निकाली गयी। बारात जब कथा पांडाल में पहुंची तो श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। तत्पश्चात भगवान एवं मां रूक्मिणी ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाया। कलाकारों द्वारा विवाह के अवसर पर मांगलिक एवं भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया जिस पर श्रोता देर रात तक थिरकते रहे।

कथा के मुख्य यजमान मयंक पाण्डेय व शशांक पाण्डेय सहित तमाम श्रद्धालुओं ने विवाह के दौरान होने वाले तमाम रीत रिवाजों को किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कुंवर आनंद प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान शिवनरायन पाण्डेय, शीतला प्रसाद मिश्र, राधाशरण पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, श्यामाकांत पाण्डेय, अजय पाण्डेय, विजय पाण्डेय, शिशिर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, राजश पाण्डेय, बादल, आयुष्मान, आयुषी, आरूष, प्रान्जल, राममूर्ति पाण्डेय, सुबेदार, बेनीमाधव तिवारी, रमाकांत पाण्डेय, दयानिधि पाण्डेय, ब्रम्हानंद पाण्डेय, देवी सेवक पाण्डेय, बिपिन, विपुल, कमलेश, राज, हेमन्त, हिमांशु, नैमिष, अंकित, रत्नेश पाण्डेय, रामकुमार वर्मा, दिलीप पाण्डेय, बटुकनाथ पाण्डेय, मिठाई निषाद सहित तमाम श्रोता मौजूद रहे।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।