• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
धर्म/आस्था

आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय से जानिये (19 नवम्बर) का राशिफल

Posted on: Wed, 18, Nov 2020 11:09 PM (IST)
आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय से जानिये (19 नवम्बर) का राशिफल

1.मेषः आज किसी अनुभवी की राय आपके लिए बेहतर साबित होगी। उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे। बिजनेस या नौकरी में काम ज्यादा रहेगा। देर तक काम करना पड़ सकता है। नए व्यक्ति से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। 2.वृषः आप अपने प्रियजनों के साथ कुछ यादगार क्षणों का आनंद ले सकते हैं। यदि कोई समस्या है, तो उसे शांति से बातचीत करके सुलझाएँ। चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि होने की आशंका है। किसी काम की जिम्मेदारी जबरदस्ती अपने सिर पर लेने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

3.मिथुनः अपने रवय्ये को बहुत आलोचनात्मक न बनायें। धार्मिक कार्यों पर व्यय हो सकता है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। आप विचारों में उलझते हुए काम में कुछ ज्यादा ही फंस सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी। अपनी उर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे। 4.कर्कः आपके बच्चों का प्रदर्शन आपके मन में गर्व और खुशी की भावना पैदा करेगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा लोग आपके आकर्षक व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे। समाजसेवा की प्रेरणा प्राप्त होगी। जो लोग आपके लिए खास हैं, वे आपसे थोड़े नाराज हो सकते हैं।

5.सिंहः आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अकेले काम करके लंबित कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। आप अपनी किसी बड़ी जिम्मेदारी से मुक्त हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। कुछ अनचाही बातें और घटनाएं आपको परेशान भी कर सकती हैं। 6.कन्याः आपका पारिवारिक-जीवन आरामदायक परिवेश से खुश रहेगा और सामाजिक रूप से आप अधिक लोकप्रियता हासिल करेंगे। किसी उकसाने में न आएं। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। आने वाला समय आपके लिए आनंद दायक रहेगा।

7.तुलाः नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। शेयर मार्केट इत्यादि से लाभ होगा। भाग्य का साथ रहेगा। किसी मित्र को उधार में दिया हुआ धन वापस मिल सकता है। जरूरत से ज्यादा खर्चा न करें। आक्रामक होने से अच्छे मामले भी बिगड़ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ घूमने की प्लांनिग करेंगे। 8.वृश्चिकः आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। नए कार्यों में सफलता मिलेगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। आज आप लगभग हर चीज को ज्यादा ही गंभीरता से ले सकते हैं। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। बड़े-बुजुर्ग का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

9.धनुः आज धन की रुकावट के कारण आपको वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक-जीवन आनंददायक रहेगा। आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। कम बोलें और अपने राज उजागर न होने दें। 10.मकरः नया घर और गाड़ी की खरीदारी कर सकते हैं। व्यस्तता के चलते थकान व कमजोरी रह सकते हैं। आप किसी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन ये ठीक नहीं है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है।

11.कुंभः भाई-बंधुओं और पड़ोसियों के साथ खूब अच्छे सम्बंध रहेंगे। मंदिर में फल दान करें, आपके प्रयास सफल होंगे। नए काम मिल सकते हैं। महत्वाकांक्षाएं पूरी नहीं होने से दुखी हो सकते हैं। तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। 12.मीनः आज कोर्ट-कचहरी के मामलों में राहत आपको खुशी दे सकती है। पुराने दुश्मन फिर से दोस्त बन सकते हैं। लोगों की कमियां निकालने से पहले अपनी कमियों की ओर भी देख लें। प्रसन्नता रहेगी। परिवार के कुछ मामलों के कारण आपका ध्यान कामकाज से हट सकता है। आपका दिन मंगलमय हो। ज्योतिष सेवा केन्द्र लखनऊ, आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय जी, मो.9455715061, 8896344970


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर भाजपा विधायक के कार्यालय पर ईडी का छापा आयुष के क्षेत्र में भाजपा ने किया अच्छा काम, जिला आयुष चिकित्सा ऐसोसिएशन ने दिया समर्थन इंटरनेट पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर, सरकारी धन डकार रहे प्रधान सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है, तेज में झुलस रहे मासूम रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो नपेंगे आयोजक, डीजे और मैरेज हाल संचालक Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव हाथरस से भाजपा सांसद की हार्टअटैक से मौत, टिकट कटने का था टेंशन RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार