• Subscribe Us

logo
27 सितम्बर 2023
27 सितम्बर 2023

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

कप्तानगंज, हरैया और बभनान के चुनाव नतीजे

Posted on: Sat, 13, May 2023 7:32 PM (IST)
कप्तानगंज, हरैया और बभनान के चुनाव नतीजे

मीडिया दस्तक न्यूज, बस्ती। नगर पंचायत कप्तानगंज में सपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी 925 वोट से चुनाव जीत गये हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी बीजेपी के वीरेंद्र मिश्रा को हराया। सपा प्रत्याशी को 4644 और बीजेपी प्रत्याशी को 3719 वोट मिले जबकि बसपा को 2343 वोट मिले। वहीं नगर पंचायत हरैया में भी सपा ने जीत दर्ज की। बीजेपी के प्रत्याशी नन्दलाल गुप्ता को सपा के कौशलेंद्र कुमार सिह ने 1139 मतो से हराया।

भाजपा प्रत्याशी नन्दलाल को 3346 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी कौशेलंद्र प्रताप सिह ने 4483 मत हासिल किये। बभनान नगर पंचायत में बीजेपी ने इस बार जीत दर्ज की। बीजेपी के प्रत्याशी प्रबल मलानी ने सपा के सईद खान को हराया। सपा के सईद को बीजेपी ने 1550 वोट से मात दी। नवसृजित नगर पंचायत नगर से भाजपा की नीलम सिंह राना ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी निर्दलीय मंजू यादव को 112 वोटों से चुनाव हरा दिया।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन Gorakpur: टेलीकंसल्टेशन करने वाले चिकित्सकों को मिला सम्मान, ली गयी स्वच्छता की शपथ Lucknow: बरेली में कमरे में सो रहे भाई बहन पर एसिड अटैक हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल GUJRAT - Bharuch: गणपति प्रतिमाओं का नर्मदा नदी में ही विर्सजन करने पर अड़े गणपति आयोजक, प्रशासन से हो सकता है टकराव वेरहाउस में चोरो ने पार किया 67.39 लाख रुपए कीमत का पेलेडियम ड्राय पावडर