• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

स्नातक एमएलसी चुनावः बस्ती में 45.23 प्रतिशत वोटिंग

Posted on: Mon, 30, Jan 2023 9:33 PM (IST)
स्नातक एमएलसी चुनावः बस्ती में 45.23 प्रतिशत वोटिंग

बस्ती 30 जनवरी। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा एसपी आशीष श्रीवास्तव ने गोरखपुर फैजाबाद विधान परिषद सदस्य हेतु स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बस्ती सदर, कप्तानगंज, हर्रैया, दुबौलिया ब्लाक पर स्थापित मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शान्तिपूर्ण एवं सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए ड्यिटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि सभी स्थानों पर शान्तिपूर्ण मतदान की सूचना प्राप्त हुयी है। उल्लेखनीय है कि प्रातः 08.00 बजे सभी मतदेय स्थलों पर सकुशल मतदान प्रारम्भ हो गया। 10.00 बजे तक 4 प्रतिशत, 12.00 बजे तक 14.15 प्रतिशत, 02.00 बजे तक 31.48 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति पर 04.00 बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 16797 मतदाताओं में से 7598 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदाता हुये परेशान

औपचारिकतायें पूरी करने के बावजूद बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे। मतदान केन्द्रों से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। उनका कहना था कि स्नातक एमएलसी चुनाव के लिये हर साल नई लिस्ट का बनाया जाना लोकतांत्रितक व्यवस्था का मजाक है। यही कारण है कि सबसे प्रबुद्ध मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत सबसे कम रहता है। खास तौर से इस चुनाव में मतदान के प्रति लोगों में रूचि नही देखने को मिलती है। अजीब विडम्बना है अधिकांश मतदाता ऐसे होते हैं जो प्रत्याशी को जानते पहचानते तक नही हैं।

सबसे कम वोटिंग मुख्यालय पर

बस्ती जनपद में कुल 45.23 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। खास बात ये है कि रामनगर विकास क्षेत्र में सबसे ज्यादा 63.32 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि शहर के विभन्न बूथों पर क्रमशः 37.62, 34.46, 36.27 तथा 39.47 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। मसलन सबसे जागरूक मतदाताओं ने सबसे कम मताधिकार का प्रयोग किया।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख