• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

संतकबीरनगर के 12,97,426 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Posted on: Sun, 09, Jan 2022 10:06 AM (IST)
संतकबीरनगर के 12,97,426 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

संतकबीर नगरः जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आचार संहिता लागू होने के उपरान्त प्रेसवार्ता आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उ0प्र0 सहित 05 राज्यों में विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के बाद जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया है आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त जनपद के तीनों विधान सभाओं से पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, वाल पेंटिंग आदि 24 घण्टे के अन्दर हटवाने के लिये सभी जिलास्तरीय अधिकारियों एवं सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। बताया कि जनपद संत कबीर नगर की तीन विधानसभा सीटों 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद एवं 314-धनघटा (सुरक्षित) के लिये 6 दवें चरण में मतदान हेतु दिनांक 04 फरवरी को नामांकन हेतु नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। नामांकन की अन्तिम तथि 11 फरवरी को है।

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 फरवरी को की जायेगी। उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी 16 फरवरी तक किया जा सकता है। 03 मार्च को तीन विधानसभा सीटों 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद एवं 314-धनघटा (सुरक्षित) के लिये मतदान कराया जायेगा तथा 10 मार्च को मतगणना की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया है विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग के गाइडलान के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 05 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है, जिनका नाम मतदाता सूची में किसी कारणवश न जुड़ पाया हो, वे सभी लोग अभी भी फार्म-6 व 7 भरकर अपना नाम बढ़वा व घटवा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने कहा कोविड-19 की तीसरी लहर ओमीक्रोन को दृष्टिगत रखते हुये स्वयं मास्क लगायें और जनपदवासियों को भी मास्क लगाने हेतु प्रेरित करें, जिससे कोविड-19 की तीसरी लहर से सुरक्षित रहें और चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि तीनों विधान सभाओं में कुल 1297426 मतदाता हैं, जिसमें से कुल 2020 सर्विस मतदाता हैं।

312-मेंहदावल विधान सभा में पुरुष मतदाता 244228 व महिला मतदाता 212452 तथा ट्रांसजेंडर 31 कुल 456711 मतदाता हैं। 313-खलीलाबाद विधान सभा में पुरुष मतदाता 243581, महिला मतदाता 210804 एवं ट्रांसजेंडर 03 कुल मतदाता 454388 हैं। इसी प्रकार 314-धनघटा (सुरक्षित) विधानसभा में पुरुष मतदाता 207037, महिला मतदाता 179273 तथा ट्रांसजेंडर 17 मतदाता कुल मतदाता 386327 हैं। इसी प्रकार जनपद में कुल पुरुष मतदाता 694846, महिला मतदाता 602529 तथा ट्रांसजेंडर 51 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 18-19 वर्ष के कुल 15485 मतदाता, 80 वर्ष से ऊपर के कुल 16042 मतदाता हैं।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार