• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

सपा से संतोष यादव, भाजपा से सुबाष यदुवंश के प्रस्तावक ने किया नामांकन

Posted on: Tue, 22, Mar 2022 9:28 AM (IST)
सपा से संतोष यादव, भाजपा से सुबाष यदुवंश के प्रस्तावक ने किया नामांकन

बस्तीः स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बस्ती-सिद्धार्थनगर के लिए सोमवार को समाजवादी पार्टी से निवर्तमान एमएलसी संतोष यादव सनी ने नामांकन किया। वहीं बाद में भाजपा प्रत्याशी सुभाष यदुवंश के प्रस्तावक के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी, उनके पुत्र व कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक कवींद्र उर्फ अतुल चौधरी, रुधौली के विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी और सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज की विधायक सैयदा खातून के साथ सपा प्रत्याशी संतोष यादव सनी कलेक्ट्रेट पहुंचे।

वहां से डीएम के न्यायालय में पहुंचकर बारी-बारी से तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, निजामुद्दीन, गुलाब सोनकर, अजीत यादव मो. हुसेन सहित कई सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी सुभाष यदुवंश की तरफ उनके प्रस्ताव भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी इसी दिन सांसद और विधायकों के साथ पहुंचकर दो-तीन सेट में नामांकन दाखिल करेंगे। Photo Anil Srivastav


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान