• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

राष्ट्रीय मंत्री के गृह जनपद में भाजपा को करारी शिकस्त, 43 में सिर्फ सीटों पर बंची लाज

Posted on: Tue, 04, May 2021 1:57 PM (IST)
राष्ट्रीय मंत्री के गृह जनपद में भाजपा को करारी शिकस्त, 43 में सिर्फ सीटों पर बंची लाज

बस्तीः जनपद में जिला पंचायत की सभी 43 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार खड़े किये थे। विरोधियों ने सत्ताधारी नेताओं को जमीन दिखाई और 34 सीटों पर जीत का परचम फहराया। बंची हुई 9 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने पार्टी की लाज बंचा ली, वरना नेताओं को मुंह छिपाने की जगह नही मिलती। जारी सूची के अनुसार रुधौली प्रथम से मंजू सिंह, रुधौली द्वितीय से राजकुमार चौधरी, रुधौली तृतीय से दिलीप कुमार गौड,

रामनगर प्रथम से अन्नू देवी पत्नी मनोज ठाकुर, रामनगर तृतीय से विवेकानंद पांडेय, सल्टौआ गोपालपुर प्रथम से अखिलेश पटेल, सलतौआ द्वितीय से अभिनव उपाध्याय, सलटौआ तृतीय से गीता मोदनवाल, सलटौआ चतुर्थ से सत्येंद्र शुक्ला, गौर प्रथम से आशा त्रिपाठी, गौर तृतीय से अशोक कुमार गुप्ता, गौर चतुर्थ से गुडिया पांडेय, परशुराम पुर द्वितीय से विजय प्रताप सिंह, परशुरामपुर तृतीय से अमित कुमार चतुर्वेदी, परशुरामपुर चतुर्थ से सीताराम गुप्ता, विक्रमजोत प्रथम से विनय कुमार मिश्र,

विक्रमजोत तृतीय से महेंद्र प्रताप सिंह, हर्रैया प्रथम से खुशबू सिंह, हरैय्या द्वितीय से पंच कुमारी, हरैय्या तृतीय से राजेश पाल चौधरी, दुबौलिया प्रथम से विमला देवी, दुबोलिया द्वितीय से ज्योति सिंह, कप्तानगंज प्रथम से रामवृक्ष निषाद, बहादुरपुर प्रथम से इ्ंद्रावती गौतम, बहादुरपुर द्वितीय से उपेंद्र पांडेय राजन, बहादुरपुर तृतीय से श्याम सुंदर, कुदरहा प्रथम से रेनू राजभर, बनकटी द्वितीय से संत लाल, सदर प्रथम से गीता देवी, सदर द्वितीय से रिंकू सोनकर, सदर तृतीय से केतकी देवी, सदर चतुर्थ से महेंद्र प्रताप चौधरी, साऊंघाट द्वितीय से प्रेम लता, साऊघाट तृतीय से बच्चा लाल चौधरी उर्फ टिड्डू चौधरी आदि चुनाव हार चुके हैं।

चुनाव जीते

भाजपा प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमा रहे रामनगर द्वितीय से संजय चौधरी, गौर द्वितीय से अमृता सिंह, परशुरामपुर प्रथम से गुडिया पत्नी पवन कुमार पांडेय, विक्रमजोत द्वितीय से स्वाति सिंह, कप्तानगंज द्वितीय से प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम, कुदरहा द्वितीय से आरसी वर्मा, कुदरहा तृतीय से लवकुश, बनकटी प्रथम से लता त्रिपाठी, सांऊघाट प्रथम से ज्योति सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज कराकर भाजपा की प्रतिष्ठा बचा लिया।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर