• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

रायबरेली ने बंचाई कांग्रेस की लाज

Posted on: Fri, 24, May 2019 2:58 PM (IST)
रायबरेली ने बंचाई कांग्रेस की लाज

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को कड़े मुकाबले में हरा दिया। सोनिया गांधी ने दिनेश प्रताप सिंह को 167178 वोटों से हरा दिया। इस बार जीत का मार्जिन पिछले चुनाव के मुकाबले काफी कम रहा।

सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के एल शर्मा ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा से जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। रायबरेली में सोनिया गांधी ने कांग्रेस की लाज बचाते हुए जीत दर्ज की। 2014 के चुनाव की बात करें तो सोनिया गांधी ने साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार दिनेश प्रताप सिंह ने जीत का अंतर कम कर दिया। राजनीति में धमाकेदार एंट्री के बाद भी प्रियंका गांधी कोई कमाल नहीं दिखा सकी और रायबरेली में मां की जीत के अंतर को बड़ा करने में नाकाम रही।

प्रत्याशियों को मिले वोट पर नज़र

कुल पड़े वोट 959022 (पोस्टल बैलट $ ईवीएम), 954802, पोस्टल बैलेट वोट 3208, निरस्त पोस्टल बैलट 466, पोस्टल बैलट में नोटा 27, कुल गिने गए पोस्टल बैलट 3701, ईवीएम में प्रत्याशी को मिले वोट-सोनिया गाँधी 534918, दिनेश प्रताप सिंह 367740, अशोक मौर्य 9459, किरन चौधरी 2651, राम नारायन 1728, राम सिंह यादव 2305, रामेश्वर लोधी 2119, सुनील कुमार 1771, होरीलाल 3296, नैमिष प्रताप नारायण सिंह 1765, प्रमेंद्र कुमार 2888, प्रमोद कुरील 3459, विजय बहादुर सिंह 2814, सरताज खान 3333, सुरेंद्र बहादुर सिंह 8058, नोटा 10252

दिनेश ने भी दी बधाई सोनिया को

भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह सोनिया गांधी को रायबरेली लोकसभा में जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी हमारी सांसद है और विधिक तौर पर अगले 5 साल तक वह सांसद रहेंगी। मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मुझ जैसे किसान के बेटे को किसान के बेटे को अगर तीन लाख से ऊपर वोट मिल रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि जनता का भरोसा मैंने जीता है। दिनेश प्रताप सिंह ने खुद को अमित शाह का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि मैं देश के नागरिकों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने मोदी सरकार पर एक बार फिर भरोसा जताया है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री