• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

24 साल बाद माया, मुलायम एक मंच पर

Posted on: Fri, 19, Apr 2019 1:37 PM (IST)
24 साल बाद माया, मुलायम एक मंच पर

लखनऊः यूपी की राजनीति में आश्चर्यजनक बदलाव देखा जा रहा है। राजनीति की दो अलग अलग धुरी बन चुके मुलायम सिंह और मायावती आज गठबंधन का मंच साझा कर रहे हैं। मायावती मुलायम सिंह के वोट अपील कर रहे हैं। यह नजारा 24 साल बाद देखा जा रहा है।

मैनपुरी में मायावती और मुलायम सिंह यादव की साझा रैली हुई। मायावती मुलायम के लिए वोट मांगने मैनपुरी आई हैं। गेस्ट हाउस कांड के बाद ये पहला मौका है जब मायावती और मुलायम एक साथ आए हैं। मैनपुरी और आंवला में गठबंधन की रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती और मुलायम सिंह यादव एकसाथ एक मंच पर आए। इससे लगता है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के रिश्तों में लगातार नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। मैनपुरी की क्रिश्चियन फील्ड में होने वाली इस रैली में मायावती और मुलायम एक मंच पर थे। इसके जरिये महागठबंधन प्रतिद्वंद्वियों को यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि सभी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट हैं।

रैली की तैयारियों में जुटे मैनपुरी सदर से सपा विधायक राज कुमार उर्फ राजू यादव ने बताया कि मुलायम ने कल रैली में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी। रैली स्थल पर 40 लाख लोगों को जुटाने की तैयारी की गयी है। मायावती शुक्रवार को सैफई के रास्ते मैनपुरी पहुंची। मालूम हो कि वर्ष 1993 में गठबंधन कर सरकार बनाने वाली सपा और बसपा के बीच पांच जून 1995 को लखनऊ में हुए गेस्ट हाउस काण्ड के बाद जबर्दस्त दूरियां पैदा हो गयी थी। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले सपा से हाथ मिलाने के बाद मायावती स्पष्ट कर चुकी हैं कि दोनों पार्टियों ने भाजपा को हराने के लिये आपसी गिले शिकवे भुला दिये हैं।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: एटा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार, 4 की मौत, 5 घायल बसपा ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला