• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

यूपी के 16 जिलों की 14 सीटों पर मतदान कल

Posted on: Sat, 11, May 2019 11:03 PM (IST)
यूपी के 16 जिलों की 14 सीटों पर मतदान कल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के छठे चरण के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। लू ने बताया कि छठे चरण के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। छठे चरण में 16 जिलों के 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में मतदाता 2,57,71,245 मतदान करेंगे।

मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। 16,998 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। मतदेय स्थलों की संख्या 29,076 है। कुल 177 प्रत्याशी छठे चरण में होंगे प्रत्याशी। सुल्तानपुर में 15, प्रतापगढ़ में 08, फूलपुर में 14, इलाहाबाद में 14, अम्बेडकर नगर 11, श्रावस्ती में 10, डुमरियागंज में 10, बस्ती में 11, संतकबीर नगर में 07, लालगंज में 15, आजमगढ़ में 15, जौनपुर में 20, मछलीशहर में 15 भदौही में 12 प्रत्याशी है मैदान में। इस चरण में कुल 13 महिला प्रत्याशी है। छठे चरण में बीजेपी के 14, कांग्रेस के 11, बीएसपी के 11, एसपी के 03, सीपीआई 03 के प्रत्याशी है। क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 4,995 है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को