• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

बस्ती में निर्णायक होंगे मुस्लिम मतदाता

Posted on: Fri, 26, Apr 2019 8:25 PM (IST)
बस्ती में निर्णायक होंगे मुस्लिम मतदाता

बस्तीः बस्ती लोकसभा सीट पर प्रमुख दलों के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के बीच खबर है कि मुस्लिम मतदाता इस चुनाव में निर्णायक होंगे। दरअसल यहां गठबंधन के उम्मीदवार रामप्रसाद चौधरी, मौजूदा भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी तथा कांग्रेस के राजकिशोर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है।

रूझान के मुताबिक तीनों प्रत्याशियों के बीच हार का अंतर बहुत कम वोटों का होगा। ऐसे में मुस्लिम मतदाता निर्णायक हो सकते हैं। हालांकि अभी तक मुस्लिम मतदाता खामोश हैं। उनकी अपनी बिरादरी को कोई नेता चुनाव मैदान में नही है। लेकिन वे उहापोह की स्थिति में है। माना जा रहा है वे उसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करेंगे जिसमें भारतीय जनता पार्टी को हराने की कूबत होगी। ये माहौल पर निर्भर करेगा। गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में हवा बनी तो मुस्लिम मतदाता भी उधर खसक जायेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत स्थिति में आया तो वे अपना इरादा बदलने में देरी नही करेंगे।

यही कारण है कि मुस्लिम मतदाता प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ा रहे हैं। माना जा रहा है कि चुनाव के दो दिन पहले इन्हे मनाने के लिये प्रत्याशी हर तरकीब का इस्तेमाल करेंगे। मतदताओं की जातिवार स्थिति का आंकलन करें तो बस्ती लोकसभा क्षेत्र में इस बार मतदाताओं की संख्या 18,31,666 है जिनमें 9,90,184 पुरूष एवं 8,41,345 महिलायें हैं। थर्ड जेंडर की संख्या 137, सर्विस मतदाता 1646 व दिव्यांग मतदाता 11,285 हैं। 46,665 मतदाता नये जोड़े गये हैं जबकि 28,539 मतदाताओं के नाम काट दिये गये हैं।

बताया जाता है इस लोकसभा क्षेत्र में चमार 326369, धोबी 34662, खटिक 54417, पासी 7638, कुर्मी 208058, यादव 97052, निषाद 51911, राजभर 39320, मौर्या 41989, चौहान (लोनिया) 40828, चौरसिया (बरई) 15246, पाल (गड़ेरिया) 4995, लोहार 6120, बढई 10324, कोहार (प्रजापति) 13604, कहार (गौड़) 16205, बनिया (वैश्य) 94595, ब्राम्हण 253029, क्षत्रिय 125994, कायस्थ 38493, मुश्लिम (अल्पसंख्यक) 183350, शिक्ख 2122, तेली 4319, अन्य 134659 हैं। इनमें करीब एक लाख मुस्लिम मतदाता वोट करेंगे, यदि तीनों प्रत्याशियों की स्थिति लगभग एक जैसी होगी तो ये मतदाता निर्णायक होंगे।


ब्रेकिंग न्यूज
RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार