• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल, प्रत्याशियों के समर्थकों ने पकड़ा साफ्टवेयर इंजीनियर, स्ट्रांग रूम परिसर में अफरातफरी

Posted on: Sat, 05, Mar 2022 12:13 AM (IST)
ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल, प्रत्याशियों के समर्थकों ने पकड़ा साफ्टवेयर इंजीनियर, स्ट्रांग रूम परिसर में अफरातफरी

ये शोर गुल, अफरा तफरी बस्ती जिले के स्ट्रांग रूम की है जहां वोटिंग के बाद ईवीएम रखी है। बस्ती जिले में ईवीएम की सुरक्षा राम भरोसे हैं। मतदान के बाद वोटिंग मशीनों को मण्डी समिति में रखा गया है। यहां सुरक्षा बेहद घटिया स्तर की है। देर रात मिली ताजा जानकारी के अनुसार मण्डी समिति में प्रत्याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हैं।

सूत्रों की माने तो मौके पर एक साफ्टवेयर इंजीनियर भी पकड़ा गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने आया था। कुछ नाराज लोग उस पर हमलावर भी हुये, लेकिन प्रत्याशियों के कहने पर उसे लोगों ने गाड़ी में बैठा लिया। सपा प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव ने कहा फार्म 17 सी का स्ट्रांग रूम के बाहर पाया जाना बेहद गंभीर मामला है। उन्होने कहा ईवीएम मशीनों को सील करते समय फार्म 17 सी मांगा गया तो प्रशासन ने एजेण्टों को नही दिया। कहा सभी मशीनों के साथ फार्म 17 सी संलग्न है।

यदि मशीनों के साथ फार्म 17 सी संलग्न है तो बाहर फेंका गया फार्म 17 सी कहां से आया ? सपा नेताओं के साथ ही दूसरे दल के प्रत्याशी भी मामले को लेकर काफी गुस्से में हैं। शनिवार का दिन प्रशासन और पर्यवेक्षक के लिये चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चुनाव आयोग तक बड़ी संख्या में शिकायतें पहुंच चुकी हैं। कुछ अधिकारियों पर गाज गिरना संभव है। फिलहाल मामला तनावपूर्ण है और जिला प्रशासन तथा चुनाव पर्यवेक्षक जनता और प्रत्याशियों का विश्वास जीतने में बुरी तरह नाकाम रहे हैं। हालत ऐसे ही रहे तो निष्पक्ष मतगणना के आसार बहुत कम हैं।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार