• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

बस्ती में ईवीएम की सुरक्षा रामभरोसे, संदेहास्पद हैं जलाई गयीं वीवीपैट से निकली हजारों पर्चियां

Posted on: Fri, 04, Mar 2022 5:19 PM (IST)
बस्ती में ईवीएम की सुरक्षा रामभरोसे, संदेहास्पद हैं जलाई गयीं वीवीपैट से निकली हजारों पर्चियां

बस्तीः जिले में ईवीएम की सुरक्षा राम भरोसे हैं। मतदान के बाद वोटिंग मशीनों को मण्डी समिति में रखा गया है। यहां सुरक्षा बेहद घटिया स्तर की है। शनिवार को दोपहर बाद करीब 2.00 बजे यहां तैनात एक सुरक्षा कर्मी वीवीपैट से निकली पर्चियों को जला रहा था। मण्डी समिति के ठीक पीछे बसपा प्रत्याशी आलांक रंजन के समर्थकों की नजर इस पर पड़ी तो बाकी पर्चियों को छीन लिया गया।

इस दौरान सुरक्षा कर्मी और प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प भी हुई। कुछ लोग सुरक्षाकर्मी पर हमलावर भी हुये। कुछ देर बाद सपा प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान किसी ने फोन करके बसपा प्रत्याशी डा. आलोक रंजन को बुला लिया। उन्होने मण्डी समिति के अंदर और बाहर सुरक्षा की जांच की और मामले को बेहद गंभीर बताते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी से जांच की मांग की। कहा दोषियों को सजा मिलनी चाहिये। मीडिया को दिये बयान में डा. आलोक ने कहा मामला बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने का प्रशासन और चुनाव आयोग का दावा तार तार हो रहा है।

सूचना पाकर अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और प्रत्याशियों के समर्थक इकट्ठा हो गये थे। उन्होने कहा ये ट्रॉयल पर्चियां थी जिन्हे जलाया गया है। पूछा गया ये एक ही दल की क्यों थीं ? इनमें भाजपा, कांग्रेस आदि की पर्चियां क्यों नही थीं ? सवालों से बचते हुये एडीएम मौके से चले गये, इकट्ठा भीड़, प्रत्याशी व उनके समर्थकों को संतुष्ट करना या उनके सवालों का जवाब देना उन्होने उचित नही समझा। आपको बताते चलें मण्डी समिति के पीछे की बाउण्ड्री वाल टूटी हुई है।

सैकड़ों लोगों का यहां आवागमन है, मुख्य गेट से भी तमाम गाड़ियां आ जा रही हैं, इन्हे रोकने टोकने वाला कोई नही है। यहां हाई लेवल सिक्योरिटी होनी चाहिये किन्तु एक दो सुरक्षाकर्मी ही मौके पर दिखाई दिये। सुरक्षा व्यवस्था और वीवीपैट की पर्चियों को जलाये जाने से लोगों में काफी गुस्सा है। मौके पर एकत्र ग्रामीणों की जुबान पर एक ही बात थी, ‘‘जनता भाजपा को मतदान केन्द्रों पर हरा चुकी है, अब ईवीएम में दांव लगाकर चुनाव नतीजों को बदलने की कोशिश की जा रही है।’’ फिलहाल इस मामले में अभी किसी अधिकारी का कोई अधिकृत बयान नही आया है। फेकी और जलाई गयीं वीवी पैट की पर्चियां भासपा के दूधराम, बसपा के अशोक मिश्रा, लक्ष्मीचंद खरवार, जहीर अहमद और आलोक रंजन की हैं।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती