• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

01 नवम्बर से संचालित होगा संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

Posted on: Sun, 24, Oct 2021 10:06 AM (IST)
01 नवम्बर से संचालित होगा संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

बस्ती, U.P. अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक मतदाता बनवाने की अपील किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि 01 नवम्बर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जाएगा। 01 नवम्बर से 30 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे।

07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर एवं 28 नवम्बर इस अभियान के विशेष तिथियां हैं। उन्होने बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवती मतदाता बनने के पात्र होंगे। इन्हें फॉर्म-6 भरना चाहिए। आयु के प्रमाण पत्र के लिए हाई स्कूल का प्रमाण पत्र अनिवार्य है। यदि वह हाईस्कूल पास नहीं है, तो कक्षा 8 या कक्षा 5 की टीसी लगा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा तथा 5 जनवरी बुद्धवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।