• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

रुधौली ब्लाक में 75 ग्राम प्रधान में से 74 निर्वाचित 1 निर्विरोध

Posted on: Tue, 04, May 2021 12:51 PM (IST)
रुधौली ब्लाक में 75 ग्राम प्रधान में से 74 निर्वाचित 1 निर्विरोध

रुधौली, बस्तीः (राज आर्या) रुधौली विकास खंड के गनवरिया कला से प्रमिला सिंह, डड़वा तिवारी से आरती यादव, हटवा बाजार से हाजी जैनुल्लाह, पिपरा खुर्द से केशा चौधरी, सिसवारी खुर्द से असमां खातून, देउरा से उमाकान्त वर्मा, रायठ से दशरथ, तिगोडिया से अब्दुल रज्जाक, करमा कला से धर्मराज, बरवा से फूलमती, बभनी मिश्र से गिरीश चंद, अरदा से पूनम, अठदेउरा से राधिका पांडेय,

केशवापुर से पंचमराम, अन्देउरा से महेंद्र सिंह, हर्रैया मिश्रा से निशा, सुरवार कला से चिखुरी, कोहरा से अनुराधा पांडेय, बांसखोर कला से कैसरजहां, भितेहरा से संगीता, बारीजोत से अमरदीप सिंह, पिपरा कला से कोमल, बजहां से रीता चौधरी, पैड़ा से कुलसुमुन्निशा, मझौवा कला द्वितीय से द्रोपदी, छपिया से पुनीता, मझौवा कला प्रथम से बासमती, भरौली से दुर्गावती, आमबारी से विश्वनाथ, डुमरी से पंकज सिंह, मैनी से बैतुन्निषा, मुंगरहा से चंद्रप्रकाश, छतरिया से पूजा देवी, दड़वा पांडेय से रंजना देवी,

पकरीसोयम से धर्मेंद्रकुमार, परसा जब्ती से मोहम्मद उमर, रौनकला से अमीरुल्लाह, बिजलपुर से राकेश, सुरवार खुद से विजय कुमार, पिपरपाती खुद से सनातन निशा, कथक पुरवा से मोहम्मद असलम, गोठवा से सुशीला देवी, केरौना से रंजना, जोधिजोत से प्रेमकला, धंसा से शशि कला, भुसड़ी उर्फ रायनगर से अब्दुल रशीद, नेवादा से सुहेल अहमद, नकहा लतीफ मोहम्मद, चंद्रभानपुर से नसीबुन्नीषा हसनी से शुभांगी मिश्रा, भिटियां कला से रिशु कुमार दुबे, हनुमानगंज से अंजुम खातून, टिकरी से मुक्ति खर,

देवरा से रामप्रसाद, खंभा से करीम अली, मूड़डीहा उर्फ भोपाल पुर से अखिलेश कुमार, मल्हवार से अब्दुल रहीम, बरगदवा से प्रमोद कुमार, नटाई कला से ज्ञानमती, चांदचौरा से विजयलक्ष्मी, भीटाकला से मिथिलेश, जिगना से रामकेश, दड़वा भैया से दुर्गावती, रानीपुर से राकेश, महुआर से श्याम मनोहर, पचारी खुर्द से संजय कुमार, पडारी से करोड़ा देवी, बखरिया से सईद अहमद, नगहरा से प्रीति ग्राम प्रधान निर्वाचित की गई इसके अलावा ग्राम पंचायत धनसी से शिव सहाय पहले से ही निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित हो चुके हैं।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान