• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

एमएलसी चुनाव में 36.59 प्रतिशत वोटिंग

Posted on: Mon, 30, Jan 2023 9:09 PM (IST)
एमएलसी चुनाव में 36.59 प्रतिशत वोटिंग

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के तहत आज संपन्न हुए मतदान में लगभग 36.59 प्रतिशत मत पड़े। कुल 21,949 मतदाताओं में से 8,032 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 14,536 पुरुष मतदाताओं में से 6,043 तथा 7,413 महिला मतदाताओं में से 1,989 ने वोट डालें। मतदान प्रक्रिया पूर्णतया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रही।

उपरोक्त जानकारी सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई है।जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। मतदान के पश्चात मतदान पेटिकायें कलेक्ट्रेट सभागार में संग्रहित हुई जहां से नामित नोडल मजिस्ट्रेट की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के साथ गोरखपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम में भेज दी गई। ज्ञातव्य हो कि जनपद में मतदान के लिए कुल 17 मतदान केंद्रों पर 24 बूथ बनाए गए थे। मतदान कार्य को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नामित सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे दिन अपने तैनाती क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाई।

मतदान केंद्र का निरीक्षण

मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने आज अपराह्न गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के दृष्टिगत गौरी बाजार ब्लॉक मुख्यालय में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप वोटर फ्रेंडली वातावरण में चुनाव कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव के संबन्ध में की गई व्यवस्थाओं पर सन्तोष जताया।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।