• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

संवेदनशील बूथ रानीपुर का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण, कहा निडर होकर वोट डालें

Posted on: Mon, 12, Apr 2021 11:02 PM (IST)
संवेदनशील बूथ रानीपुर का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण, कहा निडर होकर वोट डालें

बस्तीः पुचायत चुनाव में भयमुक्त होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लोगों से अपील किया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपुर अति संवेदनशील बूथ पर आयोजित चौपाल में उन्होने कहा कि सभी नागरिक मतदान के लिए बूथ पर मास्क लगाकर आये तथा दो गज की दूरी बनाये रखे।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेंगी तथा उनकी सम्पत्ति को भी जब्त किया जायेंगा। सभी प्रत्याशी तथा उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता का पालन करें। निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रत्याशी नामांकन की तैयारी पहले से ही कर लें। इस बार नामांकन 17 एवं 18 अप्रैल को केवल दो दिन ही होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है। चुनाव को देखते हुए काफी लोग बाहर से गॉव में आयेगें।

कोरोना से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि सभी लोग अपनी जॉच करायें तथा परिवार से अलग रहें। उन्होने सभी से अपील किया कि निकट के अस्पताल पर जाकर कोविड का टीका लगवा लें। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि अति संवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त फोर्स लगायी जायेगी। अति संवेदनशील गॉवों में प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के क्रियाकलापों की जानकारी गोपनीय ढंग से एकत्र की जा रही है। उन्होंने कहा यदि किसी प्रकार की गोपनीय सूचना देना चाहते हैं तो 9454458001 पर दे सकते हैं।

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने बहादुरपुर नामांकन केन्द्र ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। खण्ड विकास अधिकारी उमाशंकर सिंह ने नामांकन संबंधी व्यस्थाओं के बारे में जानकारी दिया। उन्होने बताया कि ब्लॉक में 10 न्याय पंचायतें हैं। नामांकन के लिए 10 काउन्टर बनाये गये हैं। जिलाधिकारी ने मतगणना केन्द्र झिनकूलाल त्रिवेनीराम चौधरी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया तथा बाउण्ड्रीवाल न होने के कारण त्रिवेनीराम बालिका इण्टर कालेज को पार्टी रवाना करने तथा मतगणना केन्द्र निर्धारित करने का निर्देश दिया।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान