• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

विधान परिषद सदस्य के लिए बस्ती मंडल में शांतपूर्ण रहा मतदान

Posted on: Sun, 10, Apr 2022 10:00 AM (IST)
विधान परिषद सदस्य के लिए बस्ती मंडल में शांतपूर्ण रहा मतदान

बस्तीः बस्ती सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद सदस्य के लिए शनिवार को बस्ती में 14 मतदान केंद्रों पर 98.75 प्रतिशत मतदान हुआ। 2392 मतदाताओं के सापेक्ष 2362 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। विधान परिषद चुनाव के लिए जिले में सभी ब्लाक मुख्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया था।

जिले में कुल 2392 मतदाता हैं। इनमें 1128 महिला और 1264 पुरुष मतदाता शामिल हैं। सुबह आठ बजे सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। निर्धारित समय चार बजे तक मतदान केंद्र रामनगर पर 160 के सापेक्ष 154, रुधौली में 160 के सापेक्ष 159, परशुरामपुर 206 के सापेक्ष 199, गौर में 224 के सापेक्ष 224, सल्टौआ गोपालपुर में 190 के सापेक्ष 190, हर्रैया में 180 के सापेक्ष 178, साऊंघाट में 172 के सापेक्ष 169, कप्तानगंज में 103 के सापेक्ष 102, दुबौलिया में 122 के सापेक्ष 119, बस्ती सदर में 236 के सापेक्ष 232, बहादुरपुर में 167 के सापेक्ष 167, बनकटी मे 176 के सापेक्ष 175, कुदरहा में 142 के सापेक्ष 140, विक्रमजोत में 154 के सापेक्ष 154 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौर, विक्रमजोत, सल्टौआ गोपालपुर व बहादुरपुर ब्लाक में मतदान शत प्रतिशत रहा।

आयोग के प्रेक्षक के अलावा जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल व एसपी आशीष श्रीवास्तव पूरे दिन मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जिले में कुल 6402 मतदाता है। इनमें 2957 महिला तो 3445 पुरुष मतदाता शामिल हैं। सिद्धार्थनगर में कुल 2403 मतदाता है। जिसमें से 2324 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल 94.71 प्रतिशत मतदान यहां हुआ। बस्ती में कुल 2392 मतदाता है। इनमें से 2362 ने मतदान में हिस्सा लिया। जिले में कुल 98.75 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं संतकबीरनगर में कुल 1607 मतदाताओं के सापेक्ष 1572 ने मतदान किया जो 97.82 प्रतिशत रहा।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख