• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

परशुरामपुर विकास खण्ड के नवनिर्वाचित प्रधानों की सूची

Posted on: Wed, 05, May 2021 7:45 AM (IST)
परशुरामपुर विकास खण्ड के नवनिर्वाचित प्रधानों की सूची

हर्रैया, बस्तीः विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिरौली से केतकी तिवारी, रग्घुपुर से जयप्रकाश, अरजानीपुर से लक्ष्मी, गोरया से रमाकान्त, जमौलिया पाण्डेय से मालती, करिगहना से गंगाजली, मजगवां से चंदे, पिकौरा भट्ट से मुकेश शर्मा, अचरवल से सोनू, मदनापुर से रामबली, बबुऔना से सुषमा सिंह, धर्मपुर से देवदत्त सिंह, टेढाघाट से राधिका, गोपिनाथपुर से अयोध्या प्रसाद वर्मा,

पितूडा से सरिता, जीतीपुर से सीमा देवी, ढेबरहिया रावत से बिन्दू, कोहराएं से जयकरन, बनगवां खास से चिंताराम, गौरा पाण्डेय से अष्टभुजा पाण्डेय, लोहरौली नया से महादेव, हरिगांव से अनुपम चौधरी, धुर्दा से सोनी, लक्ष्मणपुर कुंवर से गुलशन कुमार, बेदीपुर से गुलाम तस्वीर, घूरनपुर से प्रेमनाथ, प़री से शशिप्रभा सिंह, गोरया से रमाकान्त, कड़सरा से सुखराम, ईटई खजुरी से रामबली, खड़वा कुंवर से कमलेश सिंह, मुकुन्दपुर से झिनकान, सलेमपुर कुंवर से रूपा देवी, जगन्नाथपुर से कामरान हसन, लोहरौली से उपेन्द्र कुमार, तल्हवापुर से रामचन्दर, उजैनी से नीतू सिंह,

रघुनाथपुर से शेर बहादुर सिंह, सलेमपुर पाण्डेय से कनिकराम, नेवरी राम बक्स से रामकली, बिछनैया पाण्डेय से सुषमा देवी, करनपुर से जगनरायन, कुसमौरडीह से तुलसी, बेलभरिया से राम सिंह, ढेलहूपुर से रानी, रजवापुर से भरतलाल, धोबही से रेखा, रघवापुर से गुडिया, नगरबहेरा से रामबचन वर्मा, भटिनिया से अनीता देवी, परशुरामपुर से श्यामवती, मजगवां माफी से रामजी वर्मा, हैदराबाद से जमाल, रानीपुर से दुर्गावती, मदनापुर से राजमन, रामपुर नवनिधिराय से ज्ञानेन्द्र प्रताप,

ककरा खुर्द से राजमणि, उमरिया बाबू से सहदेव, दुखेडी से अंजू पाण्डेय, नेदुला से कंचनलता, किशनुपर से राज बहादुर, सोनहटी से निर्मला, मिश्रौलिया दुर्बासा से अनीता, नेवादा प्रथम से मीना, सेहरिया मधुकरपुर से रामपाल, नागपुर कुंवर से रमजान अली, बैजलपुर से कमलेश, अमौली से नीलम, जटौलिया से प्रिया, नरायनपुर से सुनीता सिंह, नागपुर कुंवर से इन्द्रावती, तिरूखा से ओमप्रकाश, लच्छीपुर से कौशिल्या देवी, धोसड़े मिश्र से अनीता पाण्डेय, धर्मनगर से कुसुमा देवी प्रधान पद हेतु निर्वाचित हुए।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज Lucknow: इटावा में सड़क हादसा, पिता समेत 2 मासूमों की मौत UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती