• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

एमएलसी चुनाव की 5 में 4 सीटों पर बीजेपी की जीत, कानपुर में निर्दल प्रत्याशी आगे

Posted on: Fri, 03, Feb 2023 10:21 AM (IST)
एमएलसी चुनाव की 5 में 4 सीटों पर बीजेपी की जीत, कानपुर में निर्दल प्रत्याशी आगे

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधान परिषद खंड स्नातक की तीन और शिक्षक कोटे की दो सीटों पर अब तक आए रुझान और परिणाम में बीजेपी चार सीट जीत चुकी है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त बनाई है. बीजेपी ने बरेली-मुरादाबाद सीट पर हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार कब्ज़ा जमाया। बीजेपी के जयपाल सिंह व्यस्त निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

उन्नाव-कानपुर स्नातक एमएलसी सीट से बीजेपी के अरुण पाठक को जीत मिली है. वहीं झांसी-इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को निर्वाचित घोषित किया गया है. गोरखपुर फैजाबाद स्नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह विजयी घोषित किए गए हैं. कानपुर शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में निर्दलीय राज बहादुर सिंह चंदेल अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि यूपी विधानपरिषद में स्नातक और शिक्षक कोटे से चयनित पांच सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है. जिसके लिए 30 जनवरी को मतदान हुए थे।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।