• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

वजन कम और पेट को सपाट करना चाहते हैं तो अपनाये मंडूकआसन

Posted on: Wed, 14, Jul 2021 10:15 AM (IST)
वजन कम और पेट को सपाट करना चाहते हैं तो अपनाये मंडूकआसन

लोग मोटापे और पेट बढ़ने की समस्या से परेशान हैं। यदि आप वजन कम करने और पेट को सपाट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो मंडूकासन काफी लाभप्रद हो सकता है। मंडूक का अर्थ मेंढक है और आसन का अर्थ योग मुद्रा से है। इसके अभ्यास के अंतिम चरण में शरीर मेंढक की तरह दिखने लगता है, इसलिए इसका नाम मंडूकासन है। इस के अभ्यास से पेट के अंगों की मालिश और पेट पर अतिरिक्त वसा को कम करने में मदद मिलती है।

मंडूकासन करने की विधि

वज्रासन की स्थिति में बैठने से शुरुवात करे। दोनों हाथो में मुट्ठी बनाइये और इन्हे आपस में जोड़िये। अब दोनों मुठी के अंगूठो को नाभि पर रखे। श्वास ले और श्वास छोड़ते समय शरीर के ऊपरी भाग को आगे की और ले जाये। शरीर के ऊपरी भाग के वजन को दोनों जांघ रखये और गर्दन को सीधा। एक मिनट तक इस अवस्था में रहे। इस दौरान सांस लें और छोड़े। फिर से वज्रासन की स्थिति में आये।

मंडूकासन के लाभ

यह वजन को नियंत्रित करता है। उन लोगों के लिए प्रभावी है जो वजन घटाने और पेट को सपाट बनाने के बार में सोच रहे हैं। घुटने और टखने के जोड़ों के लचीलेपन और गतिशीलता में सुधार करता है। कंधे और पेट की मांसपेशियों को टोन करने में मदद करता है। इस मुद्रा के नियमित अभ्यास से आपके फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है। पेट में गैस, कब्ज और अपच में फायदेमंद है। पीठ को मजबूत बनाता है। इसका अभ्यास तनाव, चिंता और अवसाद को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इस आसन ने पैनक्रियाज सक्रिय होते हैं जो मुधमेह रोगियों के लिये काफी अच्छे परिणाम दे सकता है।

ऐसे लोग न करें

गंभीर पीठ दर्द और हृदय की समस्या से पीड़ित और पेट की सर्जरी कराने वाले रोगियों को इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए। पेट में अल्सर होने पर इसे न करे। अपने पेट पर अधिकतम खिंचाव न डाले। उच्च रक्तचाप, अनिद्रा, माइग्रेन होने पर इसे न करे। घुटने के दर्द के रोगियों को इससे बचना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को यह अभ्यास नही करना है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में स्पाइन सर्जरी कर बचाया महिला की जान DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री