• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

धारणा बदलें, पीरियड ही देता है मां बनने का सुख-ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन का मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान

Posted on: Fri, 15, May 2020 3:03 PM (IST)
धारणा बदलें, पीरियड ही देता है मां बनने का सुख-ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन का मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान

बस्तीः स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 28 मई तक चलने वाले इस अभियान में फाउण्डेशन की महिला विंग अधयक्ष ज्योति श्रीवास्तव के नेतृत्व में वालेण्टियर्स महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जागरूक कर रही हैं। इसे फाउण्डेशन ने नारी हिम्मत अभियान नाम दिया है। ज्योति श्रीवास्तव ने कहा मासिक धर्म न हो तो कोई महिला मां नही बन पायेगी, लेकिन वही महिला जब सास बन जाती है तो बहू को अछूत समझने लगती है। मासिक धर्म के वक्त महिलाओं को रसोई, पूजा घर और तरह तरह के आयोजनों से वंचित कर दिया जाता है। देश में तमाम परिवर्तन हुये लेकिन इसको लेकर अभी लोगों की सोच नही बदली। हर महिला को मासिक धर्म वाली महिलाओं को अछुत, अपवित्र समझने से पहले ये जरूर सोचना चाहिये कि मासिक धर्म ही वह प्राकृतिक उपहार है जिसकी बदौलत उन्हे मातृत्व का सुख मिला है। सचिव प्रीती नागरिया ने कहा पीरियड्स के वक्त महिलाओं को कोई संकोच और शर्म नही करनी चाहिये। कठिन वक्त में उन्हे धैर्य और संयाम से काम लेना चाहिये। उपाध्यक्ष कनक चांदवानी ने कहा मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को अछूत समझने का कोई वैज्ञानिक आधार नही है।

बावजूद इसके समाज के ठेकेदार महिलाओं को ऐसे दिनों में अपवित्र और अछूत मानते हैं। ये दकियानूसी ख्याल बदलने होंगे। रचना श्रीवास्तव ने कहा कि केरल के सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल के अंदर की महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने साल 2018 में बहाल कर दिया। तमाम जागरूकता कार्यक्रमों तथा बदलावों के बावजूद समाज की सोच नही बदली, महिलाओं को आज भी पीरियड्स के वक्त उसी तरह समझा जाता है जैसे 50 साल पहले समझा जाता था।

प्रियंका गुप्ता ने कहा सोशल मीडिया के जरिये 01 मई से 28 मई तक चलने वाले इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे महिलाओं के प्रति मासिक धर्म को लेकर लोगों की सोच बदले। वंदना ठाकुर, मोनिका, पूनम मिश्रा, कविता सक्सेना, रागिनी श्रीवास्तव आदि इस अभियान में सराहनीय योगदान दे रही हैं। फाउण्डेशन के चेयरमैन एवं रेडक्रकास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव तथा जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला सहित सम्पूर्ण कार्यकारणी ने महिलाओं के इस अभियान को सराहा और कहा हम 21 वीं सदी में जी रहे हैं। पुराने ख्यालात कहीं न कहीं लिंग भेद को प्रेरित करते हैं। इनसे हमें बाहर निकलना होगा।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम पीहू चौहान, वैभव गुप्ता ने टॉप किया यूनिक साइंस एकेडमी बस्ती में विकास पुरूषों की भरमार, लेकिन समस्यायें हजार एमपी इ.का. एवं प्रैक्सिस विद्यापीठ के बच्चों ने फहराया परचम, मिल रही बधाइयां Gorakpur: साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान