• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

कोरोना से बचाव को आँनलाइन कोर्स करा रहा एम.पी.ई.जी.ग्रुप

Posted on: Wed, 13, May 2020 8:48 AM (IST)
कोरोना से बचाव को आँनलाइन कोर्स करा रहा एम.पी.ई.जी.ग्रुप

लखनऊः कोरोना महामारी से देश लड़ रहा है। वही सभी लोग अपने अपने स्तर पर सहयोग भी कर रहे है। महर्षि पतंजलि एजुकेशन ग्रुप नई दिल्ली की ओर से देश भर में लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करने के लिए अवेयरनेस कोर्स (सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इन हेल्थ अवेरनेस) करा रहा है। जिनकी अवधि क्रमशः 90 घन्टे या 180 घंटे है। इसमें प्रवेश, स्टडी, परीक्षा, रिजल्ट सभी प्रक्रिया आँनलाइन होगी, जो कि एम पी ई जी ग्रुप के माध्यम से कराई जा रही है।

अवेयरनेस कोर्स को किसी क्लास के स्टूडेंट, किसी भी आयु वर्ग के लोग घर बैठे कर सकते है। इसको सीखने के बाद वे अपने आस पास के लोगों को जागरूक करके कोरोना वारियर्स की मदद भी कर सकते है। जिन स्टूडेंट्स ने महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान से योगा में डिप्लोमा कोर्स किया है वे भी इस अवेयरनेस कोर्स को करने के बाद स्कूलों-कॉलेजो में योगा व कोरोना अवेरनेस शिविर लगा सकते है। कोर्स के संबंध में अधिक जानकारी के लिए एम पी ई जी ग्रुप की हेल्पलाइन नम्बर 9721168310,9335222510 या टोल फ्री नंबर 1800-572-1801 व वेबसाइट www.mpegi.com पर सम्पर्क कर सकते है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत Lucknow: स्पेशल जज के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम