• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

कोरोना से बचाव को मिलेगी ऑनलाइन ट्रेनिंग

Posted on: Wed, 27, May 2020 3:58 PM (IST)
कोरोना से बचाव को मिलेगी ऑनलाइन ट्रेनिंग

बस्तीः मेडिकल स्टॉफ को कोरोना से बचाव के लिए अब ऑनलाइन ट्रेनिंग मिलेगी। राज्य सरकार ने इसके लिए आईगॉट (इंटीग्रेटेड गवर्मेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग) प्लेटफॉर्म लांच किया है। राजकीय व प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सीय और गैर चिकित्सीय कार्य करने वालों के लिए अलग अलग ट्रेनिंग मॉड्यूल उपलब्ध हैं। सरकार का मानना है की ऑनलाइन ट्रेनिंग सुविधा प्रदान कर कम समय में ज़्यादा स्टॉफ को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए प्रशिक्षित किया जा सकेगा।

कोरोना के इलाज के लिए सरकार ने सभी राजकीय अस्पताल के स्टॉफ के साथ साथ प्राइवेट अस्पतालों के स्टॉफ के लिए ट्रेनिंग अनिवार्य कर दिया है। मरीज़ों के इलाज के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने के लिए सरकार के सख्त निर्देश हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल स्टॉफ को ट्रेनिंग प्रदान भी की जा रही है। निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से जारी पत्र में कहा गया है की कोविड-19 प्रबंधन से जुड़े समस्त चिकित्सीय व गैर चिकित्सीय कार्मिकों के साथ सेवा प्रदाताओं की आईगॉट प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ट्रेनिंग कराई जानी है।

मेडिकल स्टॉफ द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के हिसाब से इस प्लेटफॉर्म पर अलग अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम उपलब्ध हैं। इस प्लेटफार्म की वेबसाइट को स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। एक्सेस करने का तरीका भी पत्र में बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की वे इस सुविधा का ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार करते हुए सभी मेडिकल स्टॉफ की ट्रेनिंग सुनिश्चित कराएं

इन नंबरों पर दें सूचनाः जिला कंट्रोल रूम- 05542-287774, सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी- 8005192643, एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया- 9648202076, इपिडिमियोलॉजिस्ट उमेश कुमार- 9450572717, कोरोना संबंधी जानकारी के लिए इन टॉल फ्री नंबरों पर करें कॉलः 9111-23978046, 1075, 1800-180-5145, 1800-180-1900


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।