कई राज्यों में फैल रहा है डेंगू का खतरनाक वेरिएंट

सेहत डेस्कः देशभर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, दिल्ली-एनसीआर से सीरोटाइप सर्वे के लिए भेजे गए सैंपल्स में डेंगू के डेन-2 (DEN-2) स्ट्रेन की मौजूदगी ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। डेन-2 स्ट्रेन को डेंगू वायरस का सबसे खरतनाक वेरिएंट माना जाता है।
यह मरीज की त्वचा पर लाल धब्बे के साथ-साथ प्लेटलेट काउंट में गिरावट का कारण बन सकता हैं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोएडा से 50 से अधिक सैंपल सीरो जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिसमें से 17 मरीजों में डेन 2 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। गाजियाबाद में भी डेंगू पॉजिटिव मामलों की संख्या 400 के पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि डेन 1, डेन 2, डेन 3 और डेन 4, डेंगू के चार अलग-अलग स्ट्रेन होते हैं, जो डेंगू बुखार पैदा करने के लिए जिम्मेदार हैं। इसमें से डेन 2 स्ट्रेन सबसे खतरनाक होता है।
डेंगू के लक्षण
डेन-2 वायरस संक्रमण के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द, थकावट, त्वचा पर चकत्ते, और फ्लू जैसे लक्षण शामिल हैं। कई बार मरीज को पेट दर्द और उल्टी जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। इस स्ट्रेन के कारण प्लेटलेट्स काउंट में तेजी से गिरावट आती है, जिसकी वजह से मरीज को ब्लीडिंग हो सकती है। इस दौरान हेमरेजिक बुखार होने पर मरीज की हालत बिगड़ सकती है। sourcehealthsites