• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

टीके की दोनों डोज लगने के बाद मिलती है कोविड से सुरक्षा

Posted on: Wed, 25, May 2022 9:23 PM (IST)
टीके की दोनों डोज लगने के बाद मिलती है कोविड से सुरक्षा

बस्ती, 25 मई। 12-14 साल की श्रेणी के 22,000 बच्चों ने कोविड टीके की दोनों डोज लगवा ली है। टीके की दोनों डोज लगने के बाद ही कोराना बीमारी से सुरक्षा मिल सकती है। परिवार में अगर किसी बच्चे को टीका नहीं लगा है तो उसका टीकाकरण जरूर कराएं। यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन का।

डॉ. हुसैन ने बताया कि 1.40 लाख 12-15 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए विद्यालयों में टीम ने जाकर टीकाकरण किया और अब तक 75000 से ज्यादा बच्चों को पहली डोज और लगभग 22000 बच्चों को टीके की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। लगभग 45000 बच्चे, जिन्हें पहली डोज लग चुकी है, उन्हें टीके की दूसरी डोज लगना अनिवार्य है। दूसरी डोज लगने के बाद ही शरीर में पूरी तरह से इम्युनिटी डेवलप होती है, जिससे कोरोना से सुरक्षा मिलती है।

गांव-गांव लगेगा कैम्प

डॉ. हुसैन ने बताया कि इन दिनों विद्यालयों में अवकाश होने के कारण पहली डोज व दूसरी डोज से छूटे हुए बच्चों को चिन्ह्ति करने के लिए आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सूची तैयार करेंगी। सूची तैयार होने के बाद माइक्रोप्लॉन तैयार किया जाएगा तथा गांव-गांव सत्र का आयोजन कर टीकाकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला, महिला व ओपेक अस्पताल कैली सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में नियमित रूप से टीकाकरण किया जा रहा है। वहां जाकर अपना पंजीकरण कराकर निःशुल्क टीका लगवाया जा सकता है। दूसरी डोज के लिए जिन लोगों के मोबाइल पर मैसेज जा रहा है या समय पूरा हो चुका है, वह यहीं पर दूसरी डोज भी लगवा सकते हैं।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख 31 मार्च को रैली में जुटेंगे इण्डिया गठबंधन के दिग्गज