• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

नवरात्र व माहे रमजान में रखें सेहत का ख्याल

Posted on: Tue, 13, Apr 2021 10:22 PM (IST)
नवरात्र व माहे रमजान में रखें सेहत का ख्याल

बस्तीः चैत्र नवरात्रि और रमजान में लोगों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिये। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के सदस्य डॉ अनुरूद्ध वर्मा एवं जिला अस्पताल में आयुष चिकित्साधिकारी डॉ वी के वर्मा ने व्रतधारियां और रोजा रखने वालों को खान पान में विशेष ध्यान देने की जानकारी दी। डा. अनुरूद्ध वर्मा एवं डॉ वी के वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रि और माहे रमजान की शुरुआत ऐसे समय पर हो रही है।

जब देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। भीषण गर्मी एवं धूप के इस मौसम में व्रतधारियों और रोजेदारों को अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना बीमारी से बचने लिये घर मे ही रह कर पूजा पाठ, इबादत एवं नमाज अदा करना चाहिये। बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये एवं बनाये रखने के लिए अपने भोजन में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी युक्त फलों जैसे नीबूं,संतरा,मौसमी,नारंगी के साथ मौसमी फलों,साबुत अनाज,शर्बत, फलों का रस,दूध,लस्सी, दही को भी पर्याप्त मात्रा में शामिल करना चाहिए।

बताया कि जहां तक संभव हो गर्भवती एवम दूध पिलाने वाली महिलाओं, अशक्त एवं गंभीर बीमार बुजुर्गों, अनियंत्रित मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप के रोगियों,बच्चों एवं कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को व्रत व रोजे रखने से बचना चाहिए। उन्होंने रोजेदारों को अपनी दवाईयों को नियमित रूप से लेते रहने की सलाह दी। बताया कि इस भीषण गर्मी में शरीर में पानीएवं लवणों आदि की कमी न हो इसके लिए पर्याप्त पानी पीना चाहिए तथा इफ्तार एवम सहरी में नीबूं-पानी, शरबत, शिकंजी, तरबूज, खीरा, ककड़ी, केला का भरपूर सेवन करना चाहिए।

कोशिश करना चाहिये कि दिन में कम से लगभग कम 3-4 लीटर पानी अवश्य पीयें। उन्होंने कहा कि खजूर अवश्य खाना चाहिए क्योंकि उसमें पर्याप्त ऊर्जा, पोटैशियम एवं अन्य पोषक तत्वों के साथ-2 फाइबर भी होतें हैं। उन्होंने कहा घी, तेल, मसालों, ज्यादा नमक वाली चीजों एवम कोर्बोनेटेड पेय जैसे कोल्ड ड्रिंक आदि पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि रोजा खोलते में शिकंजी-नींबू, चीनी एवम पानी का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने खुले,हवादार कमरें में रहने और शारीरिक क्रियाकलापों, व्यायाम, प्राणायाम, योग और ध्यान आदि नियमित रूप से करने की सलाह दी। उन्होंने ने रमजान माह में कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने, घरों में ही रहने घर मे ही इबादत करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने या अल्कोहलयुक्त सेनेटाइजर का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और सदा सकारात्मक सोचने की सलाह दी है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान