• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

त्योहारों और पर्वों पर कोविड के खतरों से बेफिक्र हैं लोग, बरतें सावधानी

Posted on: Sun, 07, Nov 2021 6:44 PM (IST)
त्योहारों और पर्वों पर कोविड के खतरों से बेफिक्र हैं लोग, बरतें सावधानी

स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान होने वाला मेल-मिलाप और सामाजिक आदान-प्रदान फिर से कोविड को बढ़ा सकता है। हालांकि त्योहारों और पर्वों पर लोगों को कोविड के खतरों से बेफिक्र देखा जा रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान देवघर के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय का कहना है कि जब तक लोग अपनी जिम्मेदारी नही समझेंगे घातक कोरोना को हराना असंभव है।

यदि हम निकट भविष्य में सामान्य स्थिति में वापस जाना चाहते हैं, तो हमें आत्म-प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि छठ पूजा जैसे त्यौहारों के दौरान बहुत अधिक मेल जोल और अनावश्यक यात्रा से बचना चाहिए. सामाजिक सभाओं से बचना चाहिये। जहां जाना बेहद जरूरी है, वहां मास्क पहनें, समय-समय पर हाथ धोते रहें. कोरोना वैक्सीन सबके लिए जरूरी है, इस संदेश को अधिकतम लोगों तक पहुंचाते रहें। आपको बता दें देश में 1,52,606 मरीजों का आज भी इलाज चल रहा है। शनिवार को 12,907 नये मरीज मिले हैं और 251 की मौत हुई है। जबकि 13,152 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुये हैं। महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल राज्यों में अभी भी सैकड़ों की संख्या में संक्रमित रोजाना मिल रहे हैं और गैर राज्यों से लोगों का आवागमन बना हुआ है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान