• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

मरीज का हालचाल जानने के साथ दवा भी बांट रही आरआरटी

Posted on: Thu, 10, Sep 2020 11:43 AM (IST)
मरीज का हालचाल जानने के साथ दवा भी बांट रही आरआरटी

बस्तीः कोरोना काल में आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) मुख्य भूमिका निभा रही है। कोरोना के गैर उपचारित मरीजों का हालचाल जानने के साथ ही आरआरटी मरीजों में दवा का वितरण भी कर रही है। शहरी क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का फॉलोअप के लिए चार टीम सक्रिय है। टीम की सेवा ऑनकॉल भी उपलब्ध है।

टीम इस बात पर भी सतर्क नजर रखती है कि होम आइसोलेशन का मरीज गाइड लाइन की अनदेखी न करें। जरा भी लापरवाही होने पर अन्य लोगों के प्रभावित होने का गंभीर खतरा रहता है। आरआरटी में एक चिकित्सक के साथ ही एक या दो पैरामेडिकल स्टॉफ, एक राजस्व व एक पुलिस विभाग का कर्मी तैनात है। किसी मरीज की सूचना मिलने के साथ ही यह टीम सक्रिय हो जाती है। मरीज के घर पर पहुंचने के बाद उसे अस्पताल भिजवाती है। अगर मरीज होम आइसोलेशन में रहना चाहता है तो होम आइसोलेशन की गाइड लाइन का पालन कराने के साथ ही वह मरीज के पास उपलब्ध संसाधनों की जांच कर उसे होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति प्रदान करती है।

टीम के जिम्मे सर्विलांस का भी काम होता है। वह मरीज के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उनकी कोरोना जांच का प्रबंध कराती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली दवा मरीज को निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ ही उसके सेवन व कोरोना से होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक भी करती है। डॉ. मासूमा, डॉ. गिरजेश आर्या व डॉ. शिप्रा की टीम दिन के समय सक्रिय रहती है। रात में टीम का नेतृत्व नगरीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके कुशवाहा खुद संभालते हैं।

होम आईसोलेशन में हुए हैं अब तक 159 मरीज

शहरी क्षेत्र में अब तक 159 कोरोना के गैर उपचारित मरीजों को होम आईसोलेशन की सुविधा प्रदान की गई है। वर्तमान में इसमें से 23 मरीज अभी भी घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। नगरीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके कुशवाहा ने बताया कि मरीज के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाती है। एक दर्जन से ज्यादा मरीजों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।

दो गज की दूरी व मॉस्क से करें बीमारी से बचाव

दो गज की दूरी बनाकर व मॉस्क का इस्तेमाल कर कोरोना के फैलाव पर अंकुश पाया जा सकता है। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी बनाए रखने व मॉस्क का इस्तेमाल करने से बचाव काफी हद तक संभव है। स्वच्छता पर ध्यान दें तथा समय-समय पर हाथ धोते रहें। बच्चों, बुजुर्गो व बीमार लोगों को कम से कम घर से बाहर निकलने दें।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत Lucknow: स्पेशल जज के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम