• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
साक्षात्कार शख्सियत / व्यक्तित्व / लेख

आईपीएल स्टार सरफराज़ खान से खास बातचीत

Posted on: Fri, 02, Feb 2018 8:34 AM (IST)
आईपीएल स्टार सरफराज़ खान से खास बातचीत

मऊ संवाददाता सईदुज़्ज़फर के साथ आईपीएल खिलाड़ी सरफराज़ खान व मुशीर खान की एक्सक्लूसिव बातचीत। आईपीएल 2018 में आपकी स्क्रीन पर दिखने वाले खिलाड़ी सरफराज़ खान को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 3 करोड़ में खरीदा है, आपको बता दें कि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें कप्तान विराट कोहली, अफ्रीका के महान बल्लेबाज डिविलियर्स और सरफराज़ खान शामिल थे। आज हमारे मऊ संवाददाता सईदुज़्ज़फर से विशेष बात करते हुए सरफराज़ खान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेहनत, हौसला और लगन हो तो कोई काम मुश्किल नहीं।

जब सरफराज़ खान से हमने यह सवाल किया कि रायल चैलेंजर्स तक पहुंचने में आपको सबसे ज्यादा क्या कठिनाई आयी, और सबसे ज्यादा सहयोग किसका मिला? तो उनका कहना था कि मुझे तो ऐसा लगा था कि आईपीएल में कोई खरीदेगा नहीं लेकिन शायद वर्ल्डकप में मुझे खेलते हुए देखा था,और उसी आधार पर मुझे सेलेक्ट किया गया। सेलेक्शन के बाद भी मुझे ऐसा नहीं लग रहा था कि मैं इतने बड़े प्लेयर्स के साथ खेल पाऊंगा, लेकिन मेरे अन्दर जो था वह बाहर निकला। जब हमने सरफराज़ से अगला सवाल पुछा कि डिविलियर्स, क्रिसगेल, विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलना आपको कैसा लगा? इस पर उनका कहना था कि मुझे इन सब खिलाड़ियों के साथ खेलना बहुत अच्छा लगा थोड़ा दबाव में तो ज़रूर था ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलने में, लेकिन इन सब खिलाड़ियों ने मुझे हौसला दिया।

फास्ट बालर की बाल खेलने पर पुछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे डैड नौशाद खान खुद कोच हैं और उन्होंने कामरान खान, इकबाल अब्दुल्ला जैसे तेज़ गेंदबाजों को प्रशिक्षित किया है और मेरा भी इन सभी खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव रहा है और हमारे क्लब में बहुत हार्ड प्रैक्टिस भी कराई जाती है जिससे मुझे खेलने में बहुत दिक्कत नहीं आयी क्रिसगेल जैसे प्लेयर ने मुझे बहुत सहयोग दिया। 2016 आईपीएल में मेरी पारी देखने के बाद क्रिसगेल ने कहा कि सरफराज़ मेरा पक्का यार है वह मेरे लिए बेटे के समान है यह ऐसा खिलाड़ी है जिसे देखना आनंददायक होता है, शेन वॉटसन ने कहा कि सरफराज़ बेहतरीन बल्लेबाज है।

2016 के आईपीएल मैच में सरफराज खान ने विस्फोटक पारी खेली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में सरफराज ने 10 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज की अंतिम 4 गेंदों पर 22 रन जड़ दिए जिसमें 1 छक्के और 4 चौके शामिल है उसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की भी खबर ली और 20वें ओवर में उनकी गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके के साथ 12 रन ठोक दिए। घायल होने के कारण यह पिछला आईपीएल नहीं खेल सके थे, लेकिन एक बार फिर यह अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं, और इसी तैयारी के सिलसिले में यह मऊ आए हुए थे।

जिसका केवल हमारे मऊ संवाददाता ने एक्सक्लूसिव इन्टरव्यू लिया। जब हम ने उनसे पुछा कि क्या आपको लगता है कि इंडियन क्रिकेट टीम में आपका सेलेक्शन हो जाएगा तो उनका कहना था कि इस बारे में तो मैं कुछ नहीं कह सकता क्योंकि यह तो सेलेक्शन करने वाले ही बता सकते हैं लेकिन इतना जरूर है कि मैं हमेशा अच्छा परफॉर्मेंस करने की कोशिश करता हूँ। इनके क्रिकेट प्लेयर साथी सालिम ने बताया कि हमारे मऊ में क्रिकेट का कोई अच्छा ग्राउंड ना होने से बहुत सी प्रतिभाएं उजागर नहीं हो पातीं इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

इनके साथ आए इनके पिता नौशाद खान और छोटे भाई मुशीर खान से भी हमने बात की। इनके पिता स्वयं एक कोच हैं और मुंबई में ट्रेनिंग देते हैं। 14 वर्षीय मुशीर खान भी एक सफल आलराउंडर खिलाड़ी हैं इन्होंने मुम्बई की टीम से अण्डर 14 व अण्डर 16 खेल चुके हैं। इन्होने अण्डर 14 के दो मैचों में 2 डबल सेंचुरी बना चुके हैं। 4 मैच में 608 रन का इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, एक बार दिल्ली में ये युवराज सिंह का भी विकेट ले चुके हैं और सचिन तेंदुलकर ने इन्हें बैच जुनियर क्रिकेट के एवार्ड से भी नवाज़ा है। और यह मुशीर खान खेलने के लिए 2 बार इंग्लैंड, 1 बार मलेशिया, और 1 बार दुबई की यात्रा कर चुके हैं।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माइक्रो इलेक्ट्रिक इण्डिया के फ्री सर्विस कैम्प में लाभान्वित हुये सैकड़ों ग्राहक हवन, यज्ञ, भण्डारे के साथ 9 दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न जयन्ती पर याद किये गये महान गणितज्ञ आर्यभट्ट Lucknow: एटा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार, 4 की मौत, 5 घायल बसपा ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला