• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
मनोरंजन, खेल, सिनेमा, छोटा परदा

भोजपुरी सिने अवार्ड फंक्शन 3 अप्रैल को

Posted on: Sun, 27, Mar 2022 6:37 PM (IST)
भोजपुरी सिने अवार्ड फंक्शन 3 अप्रैल को

बस्तीः भोजपुरी सिनेमा में अभिनताओं और फिल्मों को दिए जाने वाले सबसे बड़े फिल्म अवार्ड शो का आयोजन इस बार बस्ती जिले के स्टेशन रोड स्थित होटल बाला जी प्रकाश लॉन में 3 अप्रैल दिन रविवार को सायं 6 बजे से किया जा रहा है. दिल्ली प्रेस के द्वारा प्रकाशित सरस सलिल पत्रिका द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह तीसरा भोजपुरी सिने अवॉर्ड शो है।

इसमें भोजपुरी जगत से जुड़े हुए विभिन्न श्रेणी के कलाकारों को उनकी प्रदर्शित फिल्मों के आधार पर विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जाता है. सरस सलिल के प्रतिनिधि बृहस्पति पांडे ने बताया कि इस वर्ष आयोजित सिने अवॉर्ड शो में कलाकारों को अवार्ड के साथ-साथ उनके स्टेज परफॉर्मेंस भी होंगे. कार्य्रकम के आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. नवीन सिंह नें ने बताया कि बस्ती में भोजपुरी सिनेमा का केंद्र बने इसलिए इस तरह का आयोजन अयोध्या महोत्सव के मंच परबस्ती जिले में किया जा रहा है. संयोजक और फिल्म अभिनेता व गायक विवेक पाण्डेय नें बताया की इससे बस्ती जिले के कलाकारों को भोजपुरी सिनेमा में अवसर प्राप्त हो सकेगा और उनके लिए रोजगार के दरवाजे खुलेगा।

अवार्ड फंक्शन के मीडिया प्रभारी भृगुनाथ त्रिपाठी पंकज ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा जगत के अभिनेता अभिनेत्री कॉमेडियन फिल्म निर्देशक फिल्म निर्माता टेक्नीशियन गीतकार एवं संगीतकार बड़ी संख्या में इस अवॉर्ड शो में पहुंच रहे हैं. प्रमुख नामों में अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, समर सिंह, बिहार के विधायक और गीतकार विनय बिहारी कनक पांडे, अंजली सिंह ,शुभम तिवारी ,संजय पाण्डेय, संजना सिल्क, देव सिंह, सी पी भट्ट ,मटरू, प्रमोद शास्त्री ,संजय श्रीवास्तव, भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका, अनुपमा यादव, संगीतकार रजनीश मिश्रा सहित एवं अन्य अनेक भोजपुरी हस्तिया उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के संरक्षक डॉ के.के. शुक्ला नें बताया की इस अवार्ड शो में नामिनेट फिल्मों को स्क्रीनिंग के आधार पर विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड दिए जायेंगे।

इसमें भोजपुरी सिनेमा के एक्टर, एक्ट्रेस, टेक्निशियंस, व फिल्मों को शामिल किया गया है. महिला विंग की प्रभारी शुभ्रा सिंह, रीता पाण्डेय और नीलम मिश्र नें बताया की जनपद में पहला अवसर होगा जब इतने सारे सितारे एक साथ किसी मंच पर शिरकत करेंगे और इसको लेकर विभिन्न स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. दिल्ली प्रेस के संपादक सहित प्रमुख सदस्य इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे. आयोजन में प्रमुख रूप से राममूर्ति मिश्र, रंजना अग्रहरि, संकट हरण पाण्डेय, अमरेश पाण्डेय अमृत, राघवेन्द्र विक्रम सिंह, सचिन्द्र शुक्ल, विजेंद्र बहादुर पाल, अमित विक्रम त्रिपाठी, महेंद्र नाथ दूबे, विशाल पाण्डेय, विशाल कसौधन, किशोर यादव, गरुडध्वज पाण्डेय को महत्वपूर्ण भूमिकाओं में जिम्मेदारियां दी गई हैं।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।