• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
मनोरंजन, खेल, सिनेमा, छोटा परदा

बस्ती में शुरू हुई “कितने दूर कितने पास“ की शूटिंग

Posted on: Sun, 14, Feb 2021 10:03 AM (IST)
बस्ती में शुरू हुई “कितने दूर कितने पास“ की शूटिंग

बस्तीः माँ पीताम्बरा फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्मों के यूथस्टार अमरीश सिंह स्टारर फिल्म “कितने दूर कितने पास“ की शूटिंग शनिवार को भदेश्वरनाथ में विधिवत मुहूर्त के साथ शुरू की गई। शूटिंग के मुहूर्त के अवसर पर अभिनेता अमरीश सिंह व भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय नें पूजा अर्चना के साथ भदेश्वर नाथ मंदिर में शूटिंग की शुरुआत की।

इस मौके पर जनपद के अनेकों सम्मानित लोग मौजूद रहे। मुहूर्त के साथ ही इस मंदिर में फिल्म के दृश्यों का फिल्मांकन भी किया गया। माँ पीतम्बरा फिल्म क्रिएशन के बैनर तले यह दूसरी फिल्म है जिसमे केन्द्रीय भूमिका में अमरीश सिंह व नायिका प्रीति मौर्या नजर आयेगी हैं। उनकी युगलबंदी दर्शकों को खूब लुभाने वाली है। फ़िल्म के निर्माता प्रेम नारायण सिंह हैं जबकि निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। निर्देशक संजय नें बताया की इस फिल्म की शूटिंग बस्ती के अलग-अलग खुबसूरत लोकेशन्स में की जाएगी। उन्होंने नें बताया की यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म हैं। जिसमें रोमांश और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है।

निर्माता प्रेम नारायन सिंह नें बताया की यह फिल्म पूर्ण मनोरंजन पर आधारित है जिसे पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर देखा जा सकेगा। बताते चले की इस फिल्म की शूटिंग बस्ती निवासी चर्चित निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में की जा रही हैं जिन्होंने भोजपुरी की कई हिट फ़िल्में दी हैं। वहीँ फिल्म में भोजपुरी, बॉलीवुड और छोटे परदे चर्चित कॉमेडियन के.के. गोस्वामी भी अपनें कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने को तैयार हैं। लेखक शमशेर सेन हैं और कार्यकारी निर्माता रौनक मिश्रा व जय मिश्रा हैं। जब की फिल्म के डीओपी विकास पाण्डेय व संगीतकार मुन्ना दुबे हैं और कोरियोग्राफर मयंक श्रीवास्तव हैं। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में अमरीश सिंह, प्रीति मौर्या, विक्की सिंह, प्रियांशु सिंह, के.के. गोस्वामी, जूही, सत्या शुक्ला, जाग्रति, संजू सोंलकी, जे.पी सिंह, बविता गौतमव बाल कलाकार अनुराग सिंह प्रतीक तिवारी नजर आयेंगे है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में स्पाइन सर्जरी कर बचाया महिला की जान DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री