• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
मनोरंजन, खेल, सिनेमा, छोटा परदा

कथक नृत्य में नया आयाम गढ़ रही है बस्ती की विन्ध्यवासिनी

Posted on: Sun, 03, Apr 2022 6:44 PM (IST)
कथक नृत्य में नया आयाम गढ़ रही है बस्ती की विन्ध्यवासिनी

बस्ती। बस्ती शहर के कप्तानगंज के पास एक छोटे से गांव करनपुर की विन्ध्यवासिनी तिवारी ने जब तीन साल की थी तभी से कथक नृत्य के प्रति वो आकर्षित हुई और स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में कथक नृत्य से अपनी एक अलग पहचान में जुट गईं। इंटर तक पहुंचते-पहुंचते उन्होंने अपने पैरों की थाप और घुंघरू की झंकार से लोगों को आकर्षित कर दिया।

विन्ध्यवासिनी बताती हैं कि बचपन के शौक ने आज मेरे जीवन में कुछ बेहतर करने का उद्देश्य जागृत कर दिया। आज के आधुनिक दौर में जहां पाश्चात्य सभयता युवा पीढ़ी पर हावी है और वो अश्लील गीतों पर नृत्य कर रहे हैं वहीं मैं अपनी विलुप्त हो रही कथक के धरोहर को लोगों के बीच में लेकर जाती हूं और उन्हें इसका एहसास कराती हूं कि आज भी कथक नृत्य को हम एक अलग पहचान दिला सकते हैं और आधुनिक गीतों पर डांस करने वालां को भी कथक नृत्य की तरफ प्रेरित कर सकते हैं।

बस यही सोचकर अपने गुरु पं. लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा से कथक की बारीकियों को सीखते हुए मौका मिला तो मंचों पर प्रस्तुति देने लगी। मेरा सबसे अच्छा और पसंदीदा नृत्य मोहे रंग दो लाल पर नृत्य करना मुझे आज भी काफी अच्छा लगता है। मंच पर प्रस्तुति के दौरान लोग बरबस ही आकर्षित होकर तालियों से मेरो औसला अफजाई करते हैं। अपने गुरू जी से और सिखा मेमोरियल संगीत संस्थान की डायरेक्टर डॉ. रंजना अग्रहरि की प्रेरणा का उनके प्रोत्साहन का प्रतिफल है कि मैं अपने शहर से निकलकर फैजाबाद और लखनऊ में आयोजित कथक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकी।

यहां पर मुझे बेहत नृत्य के लिए प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। मेरा आज भी कथक नृत्य की बारीकियों को सीखने का क्रम जारी है। क्योंकि कभी भी एक कलाकार अपने आप को पूर्ण नहीं मान सकता है। उसे पूरा जीवन सीखना ही रहता है तभी जाकर वह एक बेहतर कलाकार बनता है। कथक के सहारे पूरे देश के बड़े से बड़े मंचों पर प्रस्तुति करने की योजना है। जिससे हमारे विलुप्त हो रहे कथक को एक बेहतर स्थान मिल सके।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर भाजपा विधायक के कार्यालय पर ईडी का छापा आयुष के क्षेत्र में भाजपा ने किया अच्छा काम, जिला आयुष चिकित्सा ऐसोसिएशन ने दिया समर्थन इंटरनेट पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर, सरकारी धन डकार रहे प्रधान सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है, तेज में झुलस रहे मासूम रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो नपेंगे आयोजक, डीजे और मैरेज हाल संचालक Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव हाथरस से भाजपा सांसद की हार्टअटैक से मौत, टिकट कटने का था टेंशन RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार