• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लाइसेंसी बंदूक से लूटपाट एवं मारपीट का आरोप

Posted on: Mon, 28, Nov 2022 10:22 PM (IST)
लाइसेंसी बंदूक से लूटपाट एवं मारपीट का आरोप

संतकबीर नगरः जिले में बखिरा थाना क्षेत्र के एक गांव में लाइसेंसी बंदूक से लूटपाट एवं मारपीट करने की खबर है। घटना मे दो लोग घायल हैं। पीड़ित रफीक अहमद पुत्र हयास मो. ने बताया कि गाव के ही कुछ लोग हमारे नए मकान में लूटपाट के इरादे से घुस कर मारपीट की तथा कीमती सामान उठा ले गए हैं। पीड़ित ने बखिरा थाने को शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की हैं।

बखिरा पुलिस को दिए गए तहरीर में बखिरा थाना क्षेत्र के पचेठि गांव निवासी रफीक ने कहा कि मेरे पास दो मकान है। गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने हमारे नए मकान में लूटपाट के इरादे से मोहम्मद साहेब पुत्र वाह उल्लाह व उनके लड़के अब्दुल रहमान व अजीजुर्रहमान व मजीफुर्रहमन पुत्रगण मोहम्मद इसहाक जो अपनी लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की कोशिश की।

अफाक अहमद, अशफाक अहमद, व जमील अहमद, खलील अहमद, वकील अहमद पुत्र गढ़ वाजिद अली तथा मिन्हाल पुत्र इसरार ने हम लोगों के घर पर चढ़कर व घर में घुसकर मारे व लूटपाट किए परिवार में मेरे भाई रईस अहमद को भी मारे और घर पर रखे आभूषणों को छीन कर ले जाने लगे। हम लोगों ने विरोध किया तो हम लोगों को भी जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इस पूरे प्रकरण में बखीरा के थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है पुलिस टीम ने घर पर जाकर जांच की है और अपराधियों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माइक्रो इलेक्ट्रिक इण्डिया के फ्री सर्विस कैम्प में लाभान्वित हुये सैकड़ों ग्राहक हवन, यज्ञ, भण्डारे के साथ 9 दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न जयन्ती पर याद किये गये महान गणितज्ञ आर्यभट्ट ग्रामीण दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिये दिया सहयोग Lucknow: एटा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार, 4 की मौत, 5 घायल बसपा ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला DELHI - New Delhi: ‘आप’ विधायक अमानुल्लाह खां भी गिरफ्तार