• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

वार्ता के बाद विद्युत विभाग के खिलाफ आमरण अनशन स्थगित

Posted on: Tue, 21, Jun 2022 10:24 AM (IST)
वार्ता के बाद विद्युत विभाग के खिलाफ आमरण अनशन स्थगित

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर पक्का भादवा के ग्रामीणों का रोष प्रदर्शन हुआ वही लिखित में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता द्वारा 9 में से 6 मांगे मौके पर मान लिए जाने के बाद आमरण अनशन स्थगित कर दिया गया। इससे पहले आज ग्रामीणों ने गोलूवाला मार्ग पर स्थित विद्युत प्रसारण केंद्र पर विरोध जताते हुए नारेबाजी की।

यहां प्रसारण के कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र कुमार को गांव की सिंगल फेस और कृषि के लिए दी जा रही विद्युत थ्री फेज सप्लाई के दौरान समय बेसमय लगने वाले विद्युत कट को लेकर ज्ञापन सौंपा कर व्यवस्था में सुधार की मांग की। इस दौरान किसानों एवं ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करवाते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद स्थानीय जीएसएस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करते हुए 9 सूत्री लिखित मांग पत्र विभाग के कनिष्ठ अभियंता रामावतार को सौंपा गया। यहां पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कुछ युवा आमरण अनशन एवं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने वाले थे।

लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी ने समय रहते प्रदर्शनकारियों को वार्ता का न्योता दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई। विरोध करने वालों ने वर्ष 2017-18 से अधूरे पड़े लाइन शिफ्टिंग के कार्य को पूर्ण करवाने, पूरे गांव में 3 फेस लाइन बिछाकर कनेक्शन देने, सुभान वाला, बनवाला में कम वोल्टेज की समस्या के सुधार, सुभान वाला में राजकीय उच्च विद्यालय के पास जर्जर हालत के खंभों पर लगी डीपी को बदलने, गांव में जर्जर पोल को बदलकर ढीले पड़े तारों को कसने, पोल पर लटकने की अवस्था में लगे मीटरों को अच्छी तरह से लगाने,

जी एस एस कार्मिकों को वाहन देने, जीएसएस में तैनात कार्मिकों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाने, एलआरपी योजना के तहत हुए घोटाले की जांच करने जैसे 9 बिंदुओं को लेकर लिखित में ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर ही विभाग के कनिष्ठ अभियंता रामावतार ने इनमें से 6 बिंदुओं को समय वार दिनांक निर्धारित करते हुए मान लिया गया और अन्य को विचार हेतु विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने की बात कहते हुए लिखित में सहमति दे दीद्य। जिसके बाद आमरण अनशन स्थगित कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर थाना के एएसआई प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता पूरे समय तैनात रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख