• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आशाओं ने बैठक कर लिया कार्य बहिष्कार का फैसला

Posted on: Fri, 07, May 2021 9:54 AM (IST)
आशाओं ने बैठक कर लिया कार्य बहिष्कार का फैसला

हर्रैया, बस्तीः बिना किसी सुरक्षा के कोविड़-19 में सर्वे कार्य करने के लिए लगायी गयी आशाबहुओं ने गुरूवार को सम्मय माता मन्दिर पर बैठक कर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। आशाओं ने कहा कि जब तक उन्हें विभाग द्वारा उचित पारिश्रमिक तथा सुरक्षा किट नही मुहैया कराया जाता तब तक वे कार्य नही करेगी। बैठक की अध्यक्षता आशा अधिकार मंच की प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने किया।

श्री पाण्डेय ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती है। बावजूद इसके उन्हें स्वास्थ्य श्रमिक माना जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें उचित पारिश्रमिक भी नही दिया जाता है और जो दिया भी जा रहा है वह समय से नही मिलता। श्री पाण्डेय ने कहा कि कोविड़-19 में सर्वे कार्य के लिए आशा कार्यकत्रियों को लगा दिया गया लेकिन उन्हें ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि नही दिया गया। ऐसे में आशा कार्यकत्री अपना जान जोखिम में डालकर कार्य नही करेगी।

उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व दस्तक अभियान में कार्यकत्रियों की ड्यूटी लगायी गई थी जिसका मानदेय विभाग अभी तक नही दे पाया। श्री पाण्डेय ने कहा कि उचित पारिश्रमिक एवं सुरक्षा किट के साथ ही आशा कार्यकत्री ड्यूटी करेगी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ. आर.के. यादव से भी उक्त मुद्दे पर बात किया तो अधीक्षक ने उच्चाधिकारियों से बात करने को कहा। उन्होंने जब जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बैठक में अधिकार मंच की जिलाध्यक्ष शैलेन्द्री श्रीवास्तव, आरती त्रिपाठी, स्नेहलता, लक्ष्मी यादव सहित तमाम आशा कार्यकत्री मौजूद रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को प्रवक्ता सुभाष चन्द्र शुक्ल के निधन पर शोक Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख 31 मार्च को रैली में जुटेंगे इण्डिया गठबंधन के दिग्गज