• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

कालियगंज में ये कैसा लाकडाउन है ?

Posted on: Mon, 13, Apr 2020 11:00 PM (IST)
कालियगंज में ये कैसा लाकडाउन है ?

कालियगंज, वेस्ट बंगालः (किशन गोपाल महेश्वरी) उत्तर बंगाल के प्रमुख बाजार कालियगंज में भी बंगाल के अन्य बाजारों की तरह लाकडाउन के दौरान लोग सड़कों पर आराम से निकलते है, और यहां बाजार लाक होने के बावजूद अनलॉक दिखाई दे रहा है। बताते चलें की लाकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है, परंतु 15 दिन के दूसरे चरण के लाकडाउन की घोषणा बंगाल सरकार ने कर दिया है।

दूसरे चरण का 30 अप्रैल तक होगा। इधर कालियगंज बाजार में जहां बैंकों से पैसा निकालने के लिए ना तो शोशल डिस्टेंस और न ही कोई बचाव के उपाय हैं। दूसरी तरफ सड़कों पर भी बैखौफ टोटो का संचालन जारी है। इतना ही नहीं एक स्थान नी कई टोटो कोरोना से बेखौफ सवारियां भर रहे हैं, ऐसा लग रहा है यहां प्रशासन का कोई खौफ नहीं और सभी लोग लाकडाउन को बेखौफ अनलॉक कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती