• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

बिना आदिवासियों के कल्याण के नही हो सकता देश का विकास- नरेन्द्र मोदी

Posted on: Sun, 27, Nov 2022 9:18 PM (IST)
बिना आदिवासियों के कल्याण के नही हो सकता देश का विकास- नरेन्द्र मोदी

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की दोपहर को झगडिया विस सीट के अंर्न्तगत आने वाले आदिवासी बाहुल्य नेत्रंग इलाके में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि बिना आदिवासियों के कल्याण व उत्थान से देश का विकास नही हो सकता है। उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों को लेकर कांग्रेस पार्टी के पेट में दर्द होता है।

आजादी के 75 साल में कभी भी आदिवासियों का सम्मान नही किया गया। पीएम ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार आदिवासियों की दशा को सुधारने के लिए सतत चिंतनशील रही है व कई योजनाओं को लागू कर आदिवासी समाज को विकास की मुख्य धारा में लाने का काम किया। उन्होने कहा कि पहले अगरबत्ती,पतंग के लिए बांस को विदेश से मंगाया जाता था मगर दिल्ली में बैठने के बाद बांस को उगाने व बेंचने के लिए सरकार ने नियमों में ढील प्रदान की। पीएम ने कहा कि हम आप पर भरोसा करते हैं व आप लोग भाजपा पर भरोसा करते हैं बस यही हमारा काम है।

अंबाजी से लेकर उमरगाम तक का पूरा आदिवासी पट्टा भी डबल इंजन की सरकार में विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि नेत्रंग में विशाल संख्या में आये लोगों का आर्शीवाद भाजपा के साथ है व इसके जरिए विकसित गुजरात को बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होने कहा कि गुजरात भाजपा की ओर से शनिवार को जारी किया गया संकल्प पत्र सर्वांगीण क्षेत्र व प्रत्येक समाज को गति देने वाला है व इसे साकार करने का काम दिल्ली से भी किया जायेगा।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे बीस से पच्चीस साल तक जीवन की शुरुआती अवस्था में आदिवासी इलाके में काम किये थे व उन्हें आदिवासी समाज से संस्कार मिला है। आदिवासी समाज का दुःख दर्द वह भली भांति जानते हैं। आज भी आदिवासी इलाके में आने पर उनकी खुशी दोगुनी हो जाती है। उन्होने कहा कि जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे तो आदिवासी इलाके की कन्याओं को स्कूल में लाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे। आज इन इलाके में कई कालेज व विवि स्थापित है। उन्होने कहा कि अब आदिवासी बालक अपनी मातृभाषा में अपने सपनों को साकार कर सकता है।

इसके लिए केन्द्र सरकार ने परीक्षा नीति में तब्दीली भी की। गुजरात की आदिवासी कन्याएं हिन्दुस्तान में आज नाम कमा रही हैं। पहले के समय में चार पास करके कन्याओं को घर में बिठा दिया जाता था। आज आदिवासी स्मार्ट फोन के माध्यम से डिजिटल हो गया है। पूरा देश व विश्व उसकी मुठ्ठी में आ गया है। उन्होने कहा कि देश में प्रधानमंत्री आवास के तहत तीन करोड़ आवास तो गुजरात में दस लाख व आदिवासी इलाके में बीस हजार मकान बन चुके हैं। कोरोना काल में भी निःशुल्क वैक्सीन देकर लाखों लोगो की जान बचाने का काम किया गया। लोगो के घरों में राशन पहुँचाया गया जिसका लाभ लोगो को मिला।

पीएम ने कहा कि देश में 75 साल के बाद पहली बार एक आदिवासी बहन राष्ट्रपति बनी है। यह बात कांग्रेस को हजम नही हो रही थी। कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी समाज का सम्मान नही किया है। उन्होने कहा कि भाजपा ने शुरु से ही आदिवासियों की परंपरा,पराक्रम, आजादी में उनके योगदान,आदिवासी गरिमा दिन,भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान दिया है। आदिवासी समाज के लिए भाजपा ने जनधन के साथ वन धन भी लाया है। भाजपा ने सर्वांगीण विकास के साथ औद्योगिक विकास भी किया। झगडिया,भरुच,वागरा,सायखा,अंकलेश्वर में दुनिया भर के उदयोग लगे हुए हैं। भरुच जिले में भी नर्मदा के मीठे पानी की मछली व झींगा के लिए भी सरकार कटिबध्द है। मछुआरा समाज के लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर भाजपा विधायक के कार्यालय पर ईडी का छापा आयुष के क्षेत्र में भाजपा ने किया अच्छा काम, जिला आयुष चिकित्सा ऐसोसिएशन ने दिया समर्थन इंटरनेट पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर, सरकारी धन डकार रहे प्रधान सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है, तेज में झुलस रहे मासूम Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव हाथरस से भाजपा सांसद की हार्टअटैक से मौत, टिकट कटने का था टेंशन RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार