• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डबल मर्डर केस में बिजनौर कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

Posted on: Sun, 22, May 2022 8:32 AM (IST)
डबल मर्डर केस में बिजनौर कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

बिजनौर, उ.प्र. 21 मई (फैसल खान) यूपी के बिजनौर में साल 2016 के 2/3 अप्रैल की रात शादी समारोह में जा रहे एनआईए (नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी) के डिप्टी एसपी तंज़ील अहमद व उनकी पत्नी को कुख्यात बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी थी। इसमे कुख्यात अपराधी मुनीर व रय्यान सहित 5 का नाम सामने आया था।

पुलिस ने मुख्य आरोपी मुनीर सहित चार को तफ़्तीश के बाद डबल मर्डर केस में जेल भेज दिया था। बिजनौर के एडीजे कोर्ट में मामला डाक्टर विजय कुमार तालियांन की अगुवाई में चल रहा था। माननीय न्यायालय ने शनिवार को मुनीर व रय्यान को दोषी मानते हुए उन्हे फाँसी की सज़ा सुनाई है जबकि उनके तीन साथी तंज़ीम, मोहम्मद जैनी और रिज़वान को सबूतों के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया है।

घटना की रात एनआईए के डिप्टी एसपी तंज़ील अहमद व उनकी पत्नी अपने पैतृक गांव यानी बिजनौर के सहसपुर में रात को कार में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान मुख्य आरोपी मुनीर व रय्यान ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। दोनों की मौके पर ही जान चली गयी थी। मुनीर पर दिल्ली सहित अन्य राज्यों में 35 मुकदमे पंजिकृत है। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने कहा कोर्ट के इस फैसले से अपराधियों में कानून का खौफ कायम होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत