• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया एसपी के खिलाफ पनप रहा सिपाहियों में आक्रोश

Posted on: Sun, 13, Sep 2020 9:52 AM (IST)
देवरिया एसपी के खिलाफ पनप रहा सिपाहियों में आक्रोश

देवरिया ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) जिले में तैनात अपने ही विभाग के मुखिया के खिलाफ सिपाहियों में जबरदस्त नाराजगी है। सिपाहियों की ओर से बनाए गए एक व्हाट्सएप ग्रुप से इसका खुलासा हुआ। ग्रुप में जिले के एसपी के खिलाफ बयानबाजी हो रही हैं। ग्रुप में मौजूद सिपाही अपने साथी सिपाही मृत्युंजय यादव पर अत्याचार होने की बात कर रहे हैं।

लोग पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। उधर पुलिस विभाग के अधिकारी इस मैसेज को अनुशासन हीनता मानते हुए इसकी जांच कर रहे हैं। अधिकांश पुलिस सिपाही डर व भय की वजह से मुखर नहीं हो पा रहें हैं लेकिन नाराजगी का भाव उनके चेहरे पर देखा जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार भटनी थाने में तैनात कुछ सिपाहियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। ग्रुप के कुछ सिपाहियों ने गाजीपुर जिला के रहने वाले सिपाही मृत्युंजय यादव की पत्नी की मौत पर दुख जताते हुए इसके लिए एसपी डा श्रीपति मिश्र को जिम्मेदार बताया है।

सिपाहियों का कहना था कि यदि एसपी छुट्टी दे दिए होते तो सिपाही की पत्नी की मौत नहीं हुई होती। करीब आधा दर्जन सिपाही बगावती तेवर अख्तियार करते हुए अपशब्द लिखने लगे हैं। किसी ने इसकी जानकारी एसओ को दे दी। एसओ मामले की जांच कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में एसओ मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामला गंभीर है। जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि एसपी कार्यालय के जन सूचना विभाग में तैनात कांस्टेबल की पत्नी की मौत का कारण छुट्टी न मिलना बताते हुए मामला वायरल करने की जांच हो रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि कांस्टेबल ने ही इसे लिखा था। उसने मांगने पर जिले के एक कांस्टेबल को पूरा मामला भेज दिया। यहां के ही सिपाही ने इस मामले को वायरल कर दिया। साइबर सेल ने इसकी गहनता से जांच शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रकरण से काफी नाराज़ चल रहे पुलिस अधीक्षक आने वाले दिनों में कुछ सिपाहियों को निलंबित भी कर सकते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर