• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कुशीनगर में 6 बच्चे डूबे, 4 बचाये गये, 2 बच्चियों की मौत

Posted on: Sat, 12, Sep 2020 11:43 PM (IST)
कुशीनगर में 6 बच्चे डूबे, 4 बचाये गये, 2 बच्चियों की मौत

कुशीनगरः जिले में शनिवार को एक भयानक हादसा हो गया. जटहा बाज़ार थाने के कटाई भरपुरवा गांव में बड़ी गंडक नदी के सहायक नाले में नहाने गए 6 बच्चे डूब गए. बच्चों को डूबता देख पास में मौजूद लोगों ने भी बचाने नदी में छलांग लगा दी. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद 4 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। बच्चियों को बचाया नहीं जा सका।

डूबने से दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने नदी में काफी खोजबीन करने के बाद डूबे दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाल लिया. दोनों बच्चियां एक ही गांव के रहने वाली हैं. एक साथ दोनों बच्चों के डूबने की घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। दरअसल, जटहा बाजार थाने के कटाई भरपूरवा के रहने वाले 6 बच्चे पशुओं के लिए चारा काटने बड़ी गंडक नदी के सहायक नाले के पास गए थे।

चारा काटने के बाद बच्चे अचानक नाले में नहाने लगे. नहाते नहाते सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए जिससे सभी डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख पास में भैंस चरा रहे लोग नदी में कूद गए. एक-एक कर चार बच्चों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चियां को नहीं बचाया जा सका. 12 वर्षीय ललिता और 14 वर्षीय की सुधा डूब गई. दोनों के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. जटहा बाज़ार थाने के एसओ संजय कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों के शव को परिजनों के कहने पर बिना पोस्टमार्टम कराए पंचनामा करके उन्हें सौंप दिया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।