• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अवध महोत्सव का उद्घाटन हुआ

Posted on: Sun, 23, Dec 2018 12:59 PM (IST)
अवध महोत्सव का उद्घाटन हुआ

अयोध्या, संवाददाता (प्रभाकर चौरासिया) संस्कार भारती अयोध्या के तत्वाधान में ऑर्गेनाइजर ग्रुप द्वारा श्री अवध महोत्सव का गुलाब बाड़ी मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ। यह अवध महोत्सव 31 दिसंबर तक चलेगा। राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास जी ने दीप प्रज्वलित किया और फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार दास जी, महंत बृजमोहन दास जी, संत राजू दास, अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह उपस्थित थे। सचिन ठाकुर एवं संयोजक शैलेंद्र पांडे मासूम द्वारा संयुक्त रुप से मुख्य अतिथि महापौर तथा विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात बाल कलाकार मिश्रा द्वारा मां वीणा वादिनी की प्रस्तुति पर बहुत ही मनमोहक नृत्य किया गया जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र पांडे मासूम ने कहा कि तमाम झंझालतों के बीच श्री अवध महोत्सव तूफान के सामने एक छोटी दीपक की तरह प्रकाशित है।

हम इसे निरंतर जलाए रखेंगे 12 दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन नए-नए सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहेंगे मुख्य रूप से इस महोत्सव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विचार गोष्ठी, गजल नाइट लखनऊ के मशहूर गजल गायक चंद्रेश एवं नीरजा जी की जुगलबंदी, स्वच्छता अभियान पर विचार गोष्ठी, मुकेश कुमार तथा पार्टी द्वारा बाल कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य पर विचार गोष्ठी लखनऊ के मशहूर बाल कलाकारों स्वरा त्रिपाठी, पंकज श्रीवास्तव, तथा ईशु वर्मा द्वारा नृत्य होगा एवं लोक गायिका प्रतिभा यादव द्वारा अवधि संध्या का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नारी सुरक्षा पर विचार गोष्ठी एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मुशायरा भजन संध्या तथा डीजे नाइट भी इस महोत्सव में चार चांद लगाएंगे। महोत्सव के आयोजक सचिन ठाकुर ने कहा कि हमारा किसी से कोई विरोध नहीं है जो भी अच्छा और समाज हित में कार्य करेगा

हम उसके साथ हैं उन्होंने कहा श्री अवध महोत्सव हमेशा से ऐसे कलाकारों को मंच देता चला आ रहा है जिन्हें पैसे के अभाव में कहीं किसी भी प्रकार का कोई मंच कभी नहीं मिला हमारे पास भले ही संसाधन सीमित हैं फिर भी किसी कलाकार साहित्यकार से कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु कोई सुन ना ले कर नई प्रतिभाओं को निशुल्क प्रोत्साहित और सम्मानित किया जाएगा यदि महोत्सव को बदनाम करने के लिए कोई गलत तरह से आफ़वाह फैलाता है तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इस अवसर पर बहुत से गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति बनी रही जिसमें टनाटन बस्तवी आलोक पांडे शिवम राय गोरखपुर अरविन्द मौर्या, कमल चौहान, रोहित सिंह, बिजेंद्र द्धिवेदी, हृदय राम, आजाद, अरुण, आनंद, उदय कांत, आर्थो पांडे, अनिमेष पांडे आदि मुख्य रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री