• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Haryana

स्टेज डांसर की गोली मारकर हत्या

Posted on: Tue, 17, Oct 2017 9:38 PM (IST)
स्टेज डांसर की गोली मारकर हत्या

नई दिल्लीः हरियाणा में स्टेज शो के लिए मशहूर गायिका और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या कर दी गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हर्षिता को पानीपत के इसराना में बदमाशों ने गोली मारी। पुलिस के मुताबिक हर्षिता को बेहद करीब से चार गोलियां मारी गई है। हरियाणा की ही मशूहर डांसर सपना चौधरी की ही तरह हर्षिता भी रागिनी गाती थी और इसी पर डांस परफॉर्म करती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गायिका के शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक हर्षिता इसराना के गांव चमराडा में एक कार्यक्रम को करने के बाद लौट रही थीं, तभी उनपर हमला किया गया। हमले वक्त हर्षिता वैगन आर कार में सवार थीं और उनके साथ कुछ और लोग भी थे।

पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि हमलावर हर्षिता को ही निशाना बनाने आए थे। पिछले कुछ समय से हर्षिता की ख्याति पूरे हरियाणा में बढ़ रही थी। वह सपना चौधरी की ही तरह स्टेज शो में काफी पॉपुलर हो रही थी। पूरे हरियाणा में कहा जाता है कि सपना चौधरी के साथ मिलकर हर्षिता रागिनी की प्रसिद्धि को बढ़ा रही थी। इन दिनों सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा ले रही हैं। हर्षिता के स्टेज शो का वीडियो इंटरनेट पर भी काफी देखा जाता है। हर्षिता सोनीपत के मोहम्मदपुर गांव की रहने वाली थी। हालांकि पिछले कुछ समय से वह नरेला रह थी. उसके मां-पिताजी का पहले ही देहांत हो चुका है। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. मालूम हो कि पिछले साल सपना चौधरी भी धमकियों और बदनामी के चलते खुदकुशी की कोशिश की थीं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी