• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

लाभार्थियों को मिले 100 फीसदी लाभ

Posted on: Wed, 01, Jun 2016 1:24 PM (IST)
लाभार्थियों को मिले 100 फीसदी लाभ

हल्द्वानी: (सूचना विभाग) शिक्षा का अधिकार अधिनियम व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे कार्डो पर शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाये। यह बात क्षेत्र पंचायत हल्द्वानी की बैठक में जिलाधिकारी दीपक रावत ने कही। श्री रावत ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सभी स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब, असहाय बच्चों को अनिवार्य रूप से निःशुल्क प्रवेश दिया जाये। इस हेतु उन्होनें मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शिक्षा अधिकारियों से विद्यालयवार प्रारूप तैयार कर रिपोर्ट मंगाकर जांच करें। जिलाधिकारी श्री रावत ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बनाये गये स्वास्थ्य कार्डों पर पात्र लाभार्थियों को पूर्ण लाभ देने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों के स्वास्थ्य बीमा कार्ड नहीं बने हैं, अथवा नाम आदि गलत अंकित हुए हैं, उनके कार्ड बनाये जायेंगे एवं नाम सुधार किये जायेंगे। जनपद में लगभग 67 हजार स्वास्थ्य कार्ड बनाये गये हैं, जिसमें से लगभग 06 हजार चार सौ लाभार्थियो ंको 04 करोड 27 लाख बीमा क्लेम दिया गया है।

जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की शिकायत पर श्री रावत ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे एक सप्ताह के भीतर पदोन्नति सूची जारी करें, ऐसा न करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वें ग्रामीण संसद में उठी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समय-सीमा के भीतर समस्याओं को निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

ग्राम प्रधान देवलचैड सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बरेली रोड में पेड काटने, प्रधान हल्दूचैड बीडी खोलिया ने जंगल किनारे लगे गांव में फसल को जनवरों से बचाने हेतु तारबाड कराने, प्रधान गौलापार बलजीत सिंह ने रानीबंगर-प्रतापपुर क्षेत्र में विद्युतीकरण कराने के साथ ही ग्रामीणों को हक-हकूक की लकडी दिलाने, दौलतपुर स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण, बागजाला व गंगानगर में जीर्णशीर्ण विद्युत लाईन की मरम्मत व सुधारीकरण, जिला पंचायत सदस्य प्रकाश गरजौला ने गौलापार क्षेत्र में तेज हवा, अंधड में पेडों के बीच से गुजर रही विद्युत लाईनों के क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के शिकायत करते हुए पेडों की लोबिंग कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गौलापार सहित जनपद में जहाँ भी पेडों के बीच से विद्युत लाईन गुजर रही है, उन सभी क्षेत्रों में पेडों की लोबिंग कराने के निर्देश दिये। प्रधान जग्गीबंगर कैलाश दुम्का ने जग्गीबंगर की नहर को स्टोनक्रेशरों द्वारा सफाई के दौरान तोड दिया गया है, मरम्मत की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देश दिये कि वे जिस स्टोनक्रेशर द्वारा सफाई की गयी, उसी से नहर मरम्मत करायी जाये। सुरेशचन्द्र द्वारा हाथीखान में इन्द्रानगर नहर का गंदा पानी हाथीखान में घुसने की मांग कही। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा लघु सिंचाई, बाल विकास, समाज कल्याण, सड़क, पेयजल, सिंचाई, की समस्याएं भी प्रमुखता से उठायी गयी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य लाखन निगटिया, शान्ति भट्ट, प्रकाश गरजौला, विजय सिंह, भागीरथी बिष्ट, इन्दर सिंह बिष्ट, मुकुल बलुटिया, उप जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी रघुनाथलाल आर्य, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एसके उपाध्याय, विद्युत नवीनचन्द्र मिश्रा, अमित आनन्द, पेयजल वीके पंत, सिंचाई टीडी काण्डपाल, परियोजना निदेशक अजय सिंह, डीपीआरओ एपी सिंह, सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख