• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अपने अधिकारों के लिये विकास भवन पर गरजे सफाईकर्मी, दिया मांग पत्र

Posted on: Tue, 24, Nov 2020 9:15 AM (IST)
अपने अधिकारों के लिये विकास भवन पर गरजे सफाईकर्मी, दिया मांग पत्र

संतकबीर नगर (संजय श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को सफाई कर्मचारियों ने विकास भवन पर धरना दिया। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर मिश्र पहुंचे और उन्होंने मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया। संघ के जिलाध्यक्ष परमहंस गौतम के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने धरना दिया।

उन्होंने कहा कि मृतक सफाई कर्मचारियों के आश्रित परिवारों को तत्काल नियुक्ति दिलाई जाए। जिले में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका सत्यापित किया जाए। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण उपलब्ध कराया जाए ताकि साफ-सफाई सुचारू रूप से किया जा सके। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वर्ष 2016-17 से अब तक समस्त बकाया एरियर एवं बकाया वेतन का भुगतान अविलंब कराया जाए। मृतक सफाई कर्मचारियों के आश्रित परिवारों को समस्त पावकों का भुगतान कराया जाए और मृतक पेंशन का लाभ दिया जाए।

संघ के जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का मानव संपदा फार्म ऑनलाइन कराया जाए तथा शासन के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यालयों में संबद्ध सफाई कर्मचारियों को उनके मूल ग्राम में भेजा जाए। दूसरी तरफ धरना के बीच ही जिला पंचायत राज अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निदान जल्द से जल्द करा दिया जाएगा। धरने में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद विजय प्रताप पाल, शक्ति विकास उपाध्याय, राम भजन यादव, दीनानाथ उपाध्याय, मार्कंडेय राय, हीरालाल भारती, शिव कुमार गुप्त, प्रवीण कुमार यादव, अनिल सिंह, अभय सिंह, अरविंद चौधरी, केशरी लाल, सुबाष चंद्र, दिनेश चंद्र चौहान, लालचंद्र चौहान, राजेंद्र प्रसाद आदि लो उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।