• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

केन्द्र सरकार की वाटर ट्रेन को यूपी ने किया इनकार

Posted on: Thu, 05, May 2016 5:53 PM (IST)
केन्द्र सरकार की वाटर ट्रेन को यूपी ने किया इनकार

झांसी: सूखे और पानी संकट से जूझ रहे बुंदेलखंड के लिए भेजी गई केंद्र सरकार की वाटर एक्सप्रेस ट्रेन को राज्य सरकार ने लेने से ही इनकार कर दिया है। यूपी सरकार ने महोबा के डीएम को निर्देश दिया है कि वो रेलवे को सूचित करें कि उन्हें पानी की ट्रेन नहीं चाहिए। यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन के मुताबिक यूपी सरकार ने पानी के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्हें ट्रेन की जरूरत नहीं है। जहां जहां जरूरी है वहां हम टैंकर के जरिए पानी ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में एक एक कुआं भरने का निर्देश दिया गया है। हाल यह है कि यह ट्रेन बुधवार शाम से ही झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रेल मंत्रालय को भेजे एक पत्र में लिखा है, ‘हमारे यहां लातूर जैसी कोई समस्या नहीं है। अगर हमें पानी की जरूरत होगी तो रेलवे को सूचित करेंगे।’ बता दें कि सूखा प्रभावित महाराष्ट्र के लातूर में दो वाटर ट्रेनें भेजी गई थी।

इस पत्र से उत्तर प्रदेश में जल संकट के संभावित समाधान के श्रेय की सुगबुगाहट भी आ रही हैं। 2017 में यूपी में चुनाव होने हैं। इस वाटर ट्रेन को बुंदेलखंड के महोबा जिले में जाना था, जहां 40 गांव भयंकर जल संकट से जूझ रहे हैं। कम जलस्तर की वजह से लगभग आधे हैंडपंप सूख चुके हैं।

इस बीच यूपी में सूखे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को एक बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। इस बैठक के लिए अखिलेश यादव शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

स्थानीय प्रशासन ने सरकारी ट्यूबवेल से पानी निकालकर टैंकरों के जरिए गांवों में पहुंचाने का काम शुरू किया है। अधिकारियों ने एक टीवी चैनल को बताया कि एक वाटर ट्रेन से कुछ नहीं होगा, आखिरकार वह टैंकर ही हैं जो लंबी दूरी तय कर गांव में पहुंच सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस ट्रेन को राज्य की तरफ से कहे बिना ही भेजा गया है।

यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार में नंबर-2 की हैसियत रखने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की अभी कोई कमी नहीं है। हमने पहले से ही व्यवस्था कर दी है। पानी को रखने की भी जगह हो। अब उन्होंने ट्रेन भेजी तो पानी रखा कहां जाएगा? जब पानी की जरूरत पड़ेगी तब हम मांग लेंगे।

कांग्रेस सांसद राज बब्बर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण ठहराते हुए कहा कि पानी पर राजनीति करना उचित नहीं। जनता तक पानी न पहुंचने देना पाप है। वहीं, समाजवादी पार्टी के ही सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पानी के नाम पर मजाक कर रही है। उसने यह कदम उठाने से पहले राज्य सरकार से राय क्यों नहीं ली? वहां पानी के अलावा दूध और भोजन की भी जरूरत है। उसे क्यों नहीं भेजा, हम सभी इंतजाम कर चुके हैं।

केंद्र की तरफ से पहला बयान जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने दिया है। भारती बुंदेलखंड में ही आने वाली झांसी सीट से सांसद हैं। उन्होंने कहा, श्बुंदेलखंड में लोग भूखे प्यासे हैं। जानवर पानी के बिना मर रहे हैं। यूपी सरकार घमंड न दिखाए। या तो लोगों को पानी दे या हमारा पानी उन तक पहुंचाए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री