• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

आप नेता की पत्नी को सजा मिलने पर जिले की राजनीति में खलबली मची देखी गई।

Posted on: Thu, 02, Feb 2023 3:59 PM (IST)
आप नेता की पत्नी को सजा मिलने पर जिले की राजनीति में खलबली मची देखी गई।

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। आम आदमी पार्टी से भरुच विधानसभा सीट का चुनाव लडऩे वाले व भरुच नगरपालिका के पूर्व सभासद मनहर परमार की पत्नी ईन्दुमती को सस्ता अनाज की दुकान चलाने में अनियमितता बरतने के पंद्रह साल पुराने मामले में कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई। आप नेता की पत्नी को सजा मिलने पर जिले की राजनीति में खलबली मचती देखी गई।

भरुच पालिका के पूर्व सभासद व आम आदमी पार्टी से भरुच विस सीट पर से चुनाव लड़े मनहर परमार की पत्नी ईन्दुमती परमार वसंत मिल की चाल में सस्ता अनाज की दुकान चलाती हैं। महिला संचालिका द्रारा गरीब राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले सरकारी अनाज, चीनी, केरोसीन व तेल आदि के जत्थे को अन्य लोगो को दे दिया जाता था। वर्ष 2008 में सरकारी अनाज के जत्थे को कार्ड धारकों को न देकर गैर लोगो को देने पर ईन्दुमति के खिलाफ बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। मामला भरुच के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चल रहा था। सरकारी वकील ए.पी. घासुरा की दलील व सबूतों के आधार पर ईन्दुमति मनहर परमार को पांच साल का कारावास व उनतीस हजार रुपए जुर्माना भरने का आदेश जारी किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर