• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती है डीएम व सीएमओ के बीच की वार्ता

Posted on: Fri, 17, Jun 2022 9:21 AM (IST)
स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती है डीएम व सीएमओ के बीच की वार्ता

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) देवरिया के जिलाधिकारी को आखिर सी एम ओ से यह क्यों कहना पड़ा कि ‘‘माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय में समय से बैठ जाएं और जनता की शिकायतों का निवारण करें। लेकिन इस समय घड़ी में 10ः30 बज गए हैं और आप रास्ते में हैं। संभवतः आप गोरखपुर से आ रहे हैं तो कब आप अपने कार्यालय में पहुंचेंगे’’।

यह संदर्भ गुरुवार को जनता दर्शन में उपस्थित दर्जनों लोगों के बीच में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक पांडे के बीच हुए वार्तालाप के अंश के हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जिला अधिकारी इस बात से काफी नाराज थे कि देवरिया जिले में आए दिन इस बात की शिकायतें मिलती हैं कि स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से बिना पंजीयन कराये ही निजी अस्पताल यहां संचालित हो रहे हैं और अयोग्य एवं अक्षम डॉक्टरों द्वारा मरीजों का ऑपरेशन कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है।

विभागीय सूत्र बताते हैं कि जिलाधिकारी देवरिया का यह सख्त तेवर उस समय देखने को मिला जब एक महिला ने जनता दर्शन में उपस्थित होकर शिकायत किया कि शहर के साकेत नगर में स्थित एक काशी नाथ निजी चिकित्सालय में उसका कुछ सप्ताह पूर्व ऑपरेशन कर दिया गया। जिससे महिला का जीवन खतरे में पड़ गया बड़ी मुश्किल से जान बची। विभागीय सूत्रों के अनुसार महिला ने जिलाधिकारी से रो रो कर अपनी फरियाद की और आर्थिक मदद मांगी। जिस पर जिलाधिकारी ने उसकी हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है तथा संबंधित निजी अस्पताल के खिलाफ चौबीस घंटे के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए सीएमओ को आदेश दिया है।

इस प्रकरण में जिलाधिकारी के मोबाइल पर बात कर विस्तृत विवरण जानने हेतु संपर्क किया गया लेकिन जिलाधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया। जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक पांडे ने कहा कि दिन भर में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनेकों हॉस्पिटल के बारे में जांच कर रिपोर्ट देने हेतु आदेशित किया जाता है और जांच कर उनको रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाती है। सी एम ओ ने कहा कि काशीनाथ हॉस्पिटल के बारे में भी संपूर्ण जांच कर रिपोर्ट देने के लिए डी एम साहब ने निर्देश दिया है और जांच की जा रही है। सीएमओ ने यह भी कहा कि जिस समय जिलाधिकारी महोदय का फोन आया था उस समय वह अपने कार्यालय में बैठे हुए थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर